Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जल गया राजेश खन्ना-मुमताज के 'जय-जय शिव शंकर' वाला 109 साल पुराना मंदिर, ऊपरी हिस्सा जलकर हुआ खाक

जल गया राजेश खन्ना-मुमताज के 'जय-जय शिव शंकर' वाला 109 साल पुराना मंदिर, ऊपरी हिस्सा जलकर हुआ खाक

प्रसिद्ध मोहिनेश्वर मंदिर में बुधवार की शाम को अचानक आग लग गई। मंदिर में लगी आग इतनी भयानक थी कुछ ही देर में मंदिर का ज्यादातर हिस्सा बुरी तरह जल गया और क्षतिग्रस्त हो गया।

Written By: Priya Shukla
Published on: June 06, 2024 10:19 IST
Gulmarg Mohineshwar Temple- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE/GOLDMINES GAANE SUNE ANSUNE मोहिनेश्वर मंदिर में लगी आग।

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। राजेश खन्ना की कई ब्लॉकबस्टर्स में से एक 'आप की कसम' भी है। इस फिल्म में राजेश खन्ना के साथ मुमताज नजर आई थीं। अब राजेश खन्ना की ‘आप की कसम’ की कहानी आपको याद हो या ना हो, लेकिन इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का गाना ‘जय जय शिव शंकर, कांटा लगे ना कंकर’ हर किसी को याद है। इस गाने के बोल पुरानी जनरेशन ही नहीं, नई जनरेशन के भी दिल-दिमाग में बसे हैं। गाने के बोल जैसे ही जहन में आते हैं, उस पहाड़ी और शिव मंदिर के नजारे भी याद आ जाते हैं, जिसकी झलक इस गाने में दिखाई देती है। ये फेमस गाना गुलमर्ग के ‘मोहिनेश्वर’ मंदिर में शूट हुआ था, जिसे 'रानी का मंदिर' नाम से भी जाना जाता है।

गुलमर्ग में स्थित मोहिनेश्वर मंदिर में लगी आग

ये मंदिर विश्व प्रसिद्ध स्की रिसार्ट गुलमर्ग में स्थित है। लेकिन, हाल ही में इस मंदिर को लेकर एक बुरी खबर आई। इस प्रसिद्ध मोहिनेश्वर मंदिर में बुधवार की शाम को अचानक आग लग गई। मंदिर में लगी आग इतनी भयानक थी कुछ ही देर में मंदिर का ज्यादातर हिस्सा बुरी तरह जल गया और क्षतिग्रस्त हो गया।

मोहिनेश्वर मंदिर में कैसे लगी आग?

‘मोहिनेश्वर’ शिव मंदिर में ये भयावह आग कैसे लगी, अब तक इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, आग की खबर लगने पर कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गई। वहीं घटना के बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और इस बात की जांच में जुट गई है कि आखिर मंदिर में आग कैसे लगी। 1974 में आई फिल्म ‘आप की कसम’ के गाने ‘जय जय शिव शंकर कांटा लगे ना कंकर’ को इसी फेमस मंदिर के आस-पास शूट किया गया था।

मंदिर के ऊपरी हिस्से में हुआ ज्यादा नुकसान

बता दें, इस घटना में कोई जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मंदिर के ऊपर का हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। दरअसल, मंदिर का ऊपरी हिस्सा लकड़ी का बना था, जिसके चलते वह जलकर राख हो गया। जिस वक्त मंदिर में ये घटना हुई, कोई भी यहां मौजूद नहीं था। यहां तक की मंदिर का चौकीदार भी इस घटना के दौरान मंदिर प्रांगण में नहीं था.

1915 में बने इस मंदिर की देखरेख करता है मुस्लिम परिवार!

प्रसिद्ध मोहिनेश्वर मंदिर का निर्माण जम्मू-कश्मीर के अंतिम डोगरा शासक महाराज हरि सिंह की रानी मोहिनी बाई सिसोदिया ने साल 1915 में करवाया था। यही वजह है कि इस मंदिर को मोहिनेश्वर शिवालय के अलावा रानी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। बताया जाता है कि जब से इस मंदिर का निर्माण हुआ है, इसकी देखरेख एक मुस्लिम परिवार कर रहा है। इस मंदिर के एक तरफ जहां मस्जिद है तो दूसरी तरफ गुरुद्वारा। यह गुलमर्ग के पर्यटकों के बीच आकर्षण का भी केंद्र है। यही नहीं, जय-जय शिव शंकर के अलावा भी इस मंदिर के आस-पास और भी कई बॉलीवुड और साउत फिल्मों की शूटिंग हुई है।

Rephrase with Ginger (Ctrl+Alt+E)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement