Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Rajesh Khanna Birth Anniversary: 'बाबू मोशाय...जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं' से 'आई हेट टियर्स' तक, ये हैं सुपरस्टार राजेश खन्ना के मशहूर डायलॉग्स

Rajesh Khanna Birth Anniversary: 'बाबू मोशाय...जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं' से 'आई हेट टियर्स' तक, ये हैं सुपरस्टार राजेश खन्ना के मशहूर डायलॉग्स

दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। उनके डायलॉग्स भी काफी मशहूर रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 29, 2021 11:33 IST
rajesh khanna favourite dialogue
Image Source : INDIA TV rajesh khanna favourite dialogue

Highlights

  • राजेश खन्ना अपनी एक्टिंग के साथ-साथ डॉयलॉग्स के लिए जाने जाते थे
  • राजेश खन्ना के डायलॉग्स बोलने की कला का हर कोई मुरीद है

भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार राजेश खन्ना की आज जन्मतिथि है। राजेश खन्ना ने अपने बॉलीवुड करियर में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। राजेश खन्ना का बोलने का अंदाज हो या  फिर चलने का ढंग हर तरह से वह लोगों के दिलों में राज़ करते हैं। 

राजेश खन्ना अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ फिल्मों के गाने और डायलॉग्स के लिए भी सुपरहिट हुए। चलिए आज उनके बर्थ एनिवर्सरी में कुछ चुनिंदा डायलॉग्स फिर से याद किए जाए।

Rajesh Khanna Birth Anniversary: राजेश खन्ना को साइन करने के लिए उनके साथ अस्पताल पहुंच गए थे प्रोड्यूसर

"बाबू मोशाय जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं" -फिल्म 'आनंद'  

rajesh khanna iconic dialogues

Image Source : INDIA TV
rajesh khanna iconic dialogues 

"एक छोटा सा जख्म बहुत गहरा दाग बन सकता है" -फिल्म 'अराधना' 

rajesh khanna iconic dialogues

Image Source : INDIA TV
rajesh khanna iconic dialogues 

"जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में है जांहपनाह। उसे न तो आप बदल सकते हैं न ही मैं" --  फिल्म आनंद

rajesh khanna iconic dialogues

Image Source : INDIA TV
rajesh khanna iconic dialogues 

  
"मैंने तुमसे कितनी बार कहा पुष्पा मुझे ये आंसू नहीं देखे जाते। आई हेट टियर्स" -फिल्म 'अमर प्रेम'

rajesh khanna iconic dialogues

Image Source : INDIA TV
rajesh khanna iconic dialogues 

 
"मैंने तेरा नमक खाया है इसलिए तेरी नजरों में नमक हराम जरूर हूं" -फिल्म 'नमक हराम'

rajesh khanna iconic dialogues

Image Source : INDIA TV
rajesh khanna iconic dialogues 

 
"मैं मरने से पहले मरने नहीं चाहता" -फिल्म 'सफर'

rajesh khanna iconic dialogues

Image Source : INDIA TV
rajesh khanna iconic dialogues 

 
"इंसान को दिल दे, दिमाग दे, जिस्म दे पर कमबख्त ये पेट न दे" -फिल्म 'रोटी'

 rajesh khanna iconic dialogues

Image Source : INDIA TV
rajesh khanna iconic dialogues 

 
"सेठ जिसे तुम खरीदने चले हो उसके चेहरे पर लिखा है नॉट फॉर सेल" -फिल्म 'अवतार'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement