Highlights
- राजेश खन्ना अपनी एक्टिंग के साथ-साथ डॉयलॉग्स के लिए जाने जाते थे
- राजेश खन्ना के डायलॉग्स बोलने की कला का हर कोई मुरीद है
भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार राजेश खन्ना की आज जन्मतिथि है। राजेश खन्ना ने अपने बॉलीवुड करियर में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। राजेश खन्ना का बोलने का अंदाज हो या फिर चलने का ढंग हर तरह से वह लोगों के दिलों में राज़ करते हैं।
राजेश खन्ना अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ फिल्मों के गाने और डायलॉग्स के लिए भी सुपरहिट हुए। चलिए आज उनके बर्थ एनिवर्सरी में कुछ चुनिंदा डायलॉग्स फिर से याद किए जाए।
"बाबू मोशाय जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं" -फिल्म 'आनंद'
"एक छोटा सा जख्म बहुत गहरा दाग बन सकता है" -फिल्म 'अराधना'
"जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में है जांहपनाह। उसे न तो आप बदल सकते हैं न ही मैं" -- फिल्म आनंद
"मैंने तुमसे कितनी बार कहा पुष्पा मुझे ये आंसू नहीं देखे जाते। आई हेट टियर्स" -फिल्म 'अमर प्रेम'
"मैंने तेरा नमक खाया है इसलिए तेरी नजरों में नमक हराम जरूर हूं" -फिल्म 'नमक हराम'
"मैं मरने से पहले मरने नहीं चाहता" -फिल्म 'सफर'
"इंसान को दिल दे, दिमाग दे, जिस्म दे पर कमबख्त ये पेट न दे" -फिल्म 'रोटी'
"सेठ जिसे तुम खरीदने चले हो उसके चेहरे पर लिखा है नॉट फॉर सेल" -फिल्म 'अवतार'