Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अभी भी उलझा है राज कुंद्रा का मामला, ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया

अभी भी उलझा है राज कुंद्रा का मामला, ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया

राज कुंद्रा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते रोज कई ठिकानों पर छापेमारी के बाद अब ईडी ने समन जारी किया है। राज कुंद्रा को सोमवार को 11 बजे ईडी के दफ्तर में पूछताछ के लिए उपस्थित रहना पड़ेगा।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 01, 2024 12:32 IST, Updated : Dec 01, 2024 12:32 IST
Raj Kundra And Shilpa Shetty
Image Source : INSTAGRAM राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा को अश्लील फिल्मों के कथित वितरण से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुंद्रा को इस सप्ताह मामले के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने कहा कि मामले में आरोपी कुछ अन्य लोगों को भी तलब किया गया है। केंद्रीय एजेंसी ने 29 नवंबर को कुंद्रा के मुंबई और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में स्थित अन्य व्यक्तियों के परिसरों पर छापे मारे थे।

मई, 2022 का धनशोधन का यह मामला कुंद्रा और अन्य आरोपियों के खिलाफ दायर मुंबई पुलिस की कम से कम दो प्राथमिकियों और आरोपपत्र से जुड़ा है। इस मामले में कुंद्रा और कुछ दूसरे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था तथा बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। कुंद्रा के खिलाफ यह धनशोधन का दूसरा मामला है। ईडी ने इस साल की शुरुआत में क्रिप्टो करंसी मामले में कुंद्रा और शेट्टी की 98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी लेकिन दंपति को ईडी के इस कुर्की आदेश के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय से राहत मिल गई थी। लेकिन अब ईडी इस मामले की जांच कर रही है। बीते रोज राज कुंद्रा के कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई थी। 

सोमवार को होगी पूछताछ

बता दें कि ईडी के जारी नोटिस के मुताबिक राज कुंद्रा को सोमवार 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे ईडी के दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंचना होगा। इससे पहले बीते रोज राज कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। जिसमें राज कुंद्रा ने ये कहा था कि वे ईडी के साथ जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। हालांकि अभी तक मामला सुलझा नहीं है। अब ईडी लगातार इस मामले की जांच कर रही है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement