Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. राज कुमार हिरानी बनाने जा रहे राम चरण के संग फिल्म! RRR स्टार ने बताया खबर का पूरा सच

राज कुमार हिरानी बनाने जा रहे राम चरण के संग फिल्म! RRR स्टार ने बताया खबर का पूरा सच

तेलुगु स्टार राम चरण ने उस खबर पर चुप्पी तोड़ी है, जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि वह राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म करने वाले हैं।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Oct 08, 2023 22:06 IST, Updated : Oct 08, 2023 22:06 IST
Raj Kumar Hirani and Ram Charan
Image Source : X Raj Kumar Hirani and Ram Charan

नई दिल्लीः ऑस्कर विनिंग फिल्म 'RRR' स्टार राम चरण के फैंस पूरी दुनिया में हैं, ऐसे में बीते दिन जब यह खबर आई कि वह राज कुमार हिरानी के साथ फिल्म में काम करने वाले हैं, तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जब हाल ही में राम चरण ने अयप्पा मंदिर के दर्शन किए तो मुंबई की उनकी यात्रा के बाद यह अफवाह सामने आई। दावा किया गया कि वह सुपरस्टार निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ एक संभावित बॉलीवुड प्रोजेक्ट में भी काम कर सकते हैं। लेकिन राम चरण के एक करीबी इस खबर को अफवाह बताते हुए इसे खारिज कर दिया है। 

बॉलीवुड में नहीं कर रहे कोई फिल्म

यह पुष्टि हो गई है कि उन्होंने कोई भी बॉलीवुड प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है। एक सूत्र ने खुलासा किया कि 'आरआरआर' एक्टर की फिलहाल बॉलीवुड में काम करने की कोई प्लानिंग नहीं है और वह अन्य प्रोजेक्ट में बिजी हैं। सूत्र ने कहा, "राम चरण के बॉलीवुड प्रोजेक्ट साइन करने की कोई खबर नहीं है। वह फिलहाल अपने काम में बिजी हैं और उनकी अन्य प्राथमिकताएं भी हैं।"

नंगे पैर एयरपोर्ट पर दिखे थे राम चरण 

अभिनेता मुंबई यात्रा पर है, जहां उन्हें अयप्पा दीक्षा पूरी करने के लिए नंगे पैर श्री सिद्धिविनायक मंदिर में माथा टेकते हुए देखा गया, जिससे उनके बॉलीवुड डेब्यू की अटकलें तेज हो गईं, जो अब खारिज हो गई हैं।

इस फिल्म में आएंगे नजर 

वर्तमान में, एक्टर अपकमिंग एक्शन-पॉलिटिकल-थ्रिलर तेलुगु फिल्म 'गेम-चेंजर' में एक्टिंग करने के लिए तैयार हैं, जहां उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी होंगी। फिल्म का निर्देशन एस. शंकर ने किया है।

'डंकी' में बिजी हैं हिरानी

वहीं राज कुमार हिरानी की बात करें तो वह इस समय शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'डंकी' की मेकिंग में व्यस्त हैं। यह पहली बार है जब किंग खान और हिरानी साथ में काम कर रहे हैं। फिल्म में तापसी पन्नू भी नजर आएंगीं। यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। 

Devoleena Bhattacharjee ने शेयर किया डांस वीडियो, फैंस को दिखे शरीर पर चोट के निशान

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मिली क्लीन चिट, पत्नी आलिया सिद्दीकी ने क्लोजर रिपोर्ट पर जताई आपत्ति

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail