Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रितेश देशमुख के किले पर अजय देवगन डालेंगे छापा, सामने आया 'रेड 2' का धमाकेदार ट्रेलर

रितेश देशमुख के किले पर अजय देवगन डालेंगे छापा, सामने आया 'रेड 2' का धमाकेदार ट्रेलर

अजय देवगन एक बार फिर थ्रिलर-ड्रामा फिल्म 'रेड 2' में अमय पटनायक के किरदार को निभाने के लिए तैयार हैं। सीक्वल में रितेश देशमुख उनके सामने नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है जो काफी दमदार है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Apr 08, 2025 14:11 IST, Updated : Apr 08, 2025 14:11 IST
Raid 2
Image Source : INSTAGRAM अजय देवगन और रितेश देशमुख।

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' के मेकर्स ने आखिरकार इसका मच अवेटेड ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो सस्पेंस और रोमांच से भरपूर नजर आ रहा है। अजय एक बार फिर अमय पटनायक के किरदार में लौट रहे हैं, जबकि इस बार इलियाना डिक्रूज की जगह वाणी कपूर उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। हालांकि ट्रेलर में सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले विलेन रितेश देशमुख हैं। भले ही वे रेड में सौरभ शुक्ला जैसा किरदार न निभा पाएं, लेकिन ट्रेलर में रितेश की स्क्रीन प्रेजेंस प्रभावशाली है। रितेश और अजय देवगन को आमने-सामने देखना मजेदार होने वाला है। 

कुछ ऐसा है रेड 2 का ट्रेलर

ट्रेलर में अजय देवगन रितेश देशमुख के घर पर छापा मारते नजर आ रहे हैं, जो एक भ्रष्ट राजनेता दादा मनोहर भाई का किरदार निभा रहे हैं। दोनों के बीच तीखी झड़प देखने को मिल रही है। दिलचस्प घटनाक्रम में मनोहर भाई रामेश्वर सिंह के भतीजे हैं। साल 2018 में आई फिल्म रेड में यह किरदार सौरभ शुक्ला ने निभाया था। इसके अलावा सुप्रिया पाठक सीक्वल में रितेश की मां की भूमिका में नजर आएंगी। अजय और रितेश के बीच टकराव इस फिल्म की स्टोरीलाइन है। इसके अलावा, सिंघम अभिनेता इस फिल्म में अपनी 75वीं रेड करते नजर आएंगे। ऐसे में पूरा मामला काफी दिलचस्प तरीके से दिखाया जाएगा।

इस दिन रिलीज हो रही फिल्म

'रेड 2' का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है, जबकि भूषण कुमार फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म 1 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल नजर आएंगे। आपको बता दें कि रेड 2 साल 2018 में रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर फिल्म रेड का सीक्वल है। दर्शकों ने रेड को खूब पसंद किया और फिल्म ने खूब कमाई भी की। ये अजय देवगन की सबसे कमाल की फिल्मों में से एक रही। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या 'रेड 2' को भी दर्शकों का 'रेड' जैसा ही प्यार मिलेगा या फिर फिल्म देखने के बाद दर्शक निराश होंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement