बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अनंत अंबानी से अपनी शादी के दिनों से ही चर्चा में आईं राधिका शादी के कई महीनों बाद भी लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर राधिका का हर लुक चर्चा में बना रहता है और एक बार फिर वह अपने लेटेस्ट लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में राधिका ने गुजरात के जामनगर में अपने बॉलीवुड वाले दोस्तों के साथ पार्टी की, जिसकी तस्वीरें हर तरफ छाई हुई हैं। इन तस्वीरों में राधिका मर्चेंट एकदम अलग और खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं, जिसे लेकर उनकी खूब चर्चा हो रही है।
राधिका का लेटेस्ट लुक वायरल
न्यू ईयर सेलिब्रेशन से ठीक पहले राधिका मर्चेंट ने गुजरात के जामनगर में अपने दोस्तों के साथ पार्टी की, जो बेहद ग्रैंड और ग्लैमरस थी। राधिका के साथ इस पार्टी में बी-टाउन की कई हस्तियां नजर आईं। जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, ओरी से लेकर सारा अली खान और अनन्या पांडे तक सभी राधिका की पार्टी का हिस्सा बने। इस पार्टी में सबी बेहद ग्लैमरस लुक में दिखाई दिए। राधिका भी रेड ड्रेस में दोस्तों के साथ अल्ट्रा चिक लुक में पार्टी करती दिखीं। लेकिन, अब उनका एक नया लुक सुर्खियों में है।
गोल्डन गाउन पहन जलपरी बनीं मिसेज अनंत अंबानी
पार्टी के बाद राधिका मर्चेंट ने इंडिया के फेमस डिजाइनर रिमझिम दादू के कलेक्शन की गोल्डन डीप नेक गाउन पहनी थी, जिसे फिश स्केल्स लुक दिया गया था। इस ड्रेस में अंबानी परिवार की नई बहू यानी राधिका भी किसी जलपरी से कम नहीं लग रही थीं। राधिका का यह लुक सोशल मीडिया यूजर्स के बीच छाया हुआ है। यूजर उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे। राधिका ने अपने इस गोल्डन गाउन लुक को सिंपल रखते हुए सिर्फ ईयरिंग्स पहने थे। इसके अलावा उन्होंने मंगलसूत्र को हाथ में ब्रेसलेट की तरह पहना था और साथ में एक स्कार्फ कैरी किया था।
नए अवतार में छाईं राधिका मर्चेंट
राधिका द्वारा पहने इस गाउन के इनर को लैटेक्स से बनाया गया था, जो इसे बॉडी हगिंग लुक दे रहा था। इस पूरी ड्रेस की यूएसपी थी इसकी नेकलाइन, जिसके चलते इसे एकदम जुदा लुक मिल रहा था। ड्रेस की बैक में डीप डिटेलिंग दी गई थी, जिसके चलते ये और भी ग्लैमरस और हॉट लग रहा था। सोशल मीडिया यूजर भी राधिका के इस लुक के मुरीद हो गए हैं। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए मिसेज अनंत अंबानी के उस लुक की जमकर तारीफ भी की।