Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. राधिका मर्चेंट बनीं जलपरी, गोल्डन ड्रेस पहन इतराईं अंबानी परिवार की छोटी बहू, मंगलसूत्र को ऐसे किया स्टाइल

राधिका मर्चेंट बनीं जलपरी, गोल्डन ड्रेस पहन इतराईं अंबानी परिवार की छोटी बहू, मंगलसूत्र को ऐसे किया स्टाइल

अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। हाल ही में राधिका ने गुजरात के जामनगर में अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी, जिसकी तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया पर छाई हैं। वहीं इस पार्टी से मिसेज अनंत अंबानी की नई फोटोज सामने आई हैं, जिनमें बहुत ही अलग लुक में नजर आ रही हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 30, 2024 19:02 IST, Updated : Dec 30, 2024 19:02 IST
radhika merchant
Image Source : INSTAGRAM नए लुक में छाईं राधिका मर्चेंट

बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अनंत अंबानी से अपनी शादी के दिनों से ही चर्चा में आईं राधिका शादी के कई महीनों बाद भी लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर राधिका का हर लुक चर्चा में बना रहता है और एक बार फिर वह अपने लेटेस्ट लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में राधिका ने गुजरात के जामनगर में अपने बॉलीवुड वाले दोस्तों के साथ पार्टी की, जिसकी तस्वीरें हर तरफ छाई हुई हैं। इन तस्वीरों में राधिका मर्चेंट एकदम अलग और खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं, जिसे लेकर उनकी खूब चर्चा हो रही है।

राधिका का लेटेस्ट लुक वायरल

 न्यू ईयर सेलिब्रेशन से ठीक पहले राधिका मर्चेंट ने गुजरात के जामनगर में अपने दोस्तों के साथ पार्टी की, जो बेहद ग्रैंड और ग्लैमरस थी। राधिका के साथ इस पार्टी में बी-टाउन की कई हस्तियां नजर आईं। जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, ओरी से लेकर सारा अली खान और अनन्या पांडे तक सभी राधिका की पार्टी का हिस्सा बने। इस पार्टी में सबी बेहद ग्लैमरस लुक में दिखाई दिए। राधिका भी रेड ड्रेस में दोस्तों के साथ अल्ट्रा चिक लुक में पार्टी करती दिखीं। लेकिन, अब उनका एक नया लुक सुर्खियों में है।

गोल्डन गाउन पहन जलपरी बनीं मिसेज अनंत अंबानी

पार्टी के बाद राधिका मर्चेंट ने इंडिया के फेमस डिजाइनर रिमझिम दादू के कलेक्शन की गोल्डन डीप नेक गाउन पहनी थी, जिसे फिश स्केल्स लुक दिया गया था। इस ड्रेस में अंबानी परिवार की नई बहू यानी राधिका भी किसी जलपरी से कम नहीं लग रही थीं। राधिका का यह लुक सोशल मीडिया यूजर्स के बीच छाया हुआ है। यूजर उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे। राधिका ने अपने इस गोल्डन गाउन लुक को सिंपल रखते हुए सिर्फ ईयरिंग्स पहने थे। इसके अलावा उन्होंने मंगलसूत्र को हाथ में ब्रेसलेट की तरह पहना था और साथ में एक स्कार्फ कैरी किया था।

radhika merchant

Image Source : INSTAGRAM
चर्चा में राधिका मर्चेंट का नया लुक

नए अवतार में छाईं राधिका मर्चेंट

राधिका द्वारा पहने इस गाउन के इनर को लैटेक्स से बनाया गया था, जो इसे बॉडी हगिंग लुक दे रहा था। इस पूरी ड्रेस की यूएसपी थी इसकी नेकलाइन, जिसके चलते इसे एकदम जुदा लुक मिल रहा था। ड्रेस की बैक में डीप डिटेलिंग दी गई थी, जिसके चलते ये और भी ग्लैमरस और हॉट लग रहा था। सोशल मीडिया यूजर भी राधिका के इस लुक के मुरीद हो गए हैं। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए मिसेज अनंत अंबानी के उस लुक की जमकर तारीफ भी की।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement