Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऐश्वर्या-अभिषेक से राधिका मर्चेंट तक, अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन में पहुंचे ये स्टार, कौन लगा सबसे स्टाइलिश?

ऐश्वर्या-अभिषेक से राधिका मर्चेंट तक, अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन में पहुंचे ये स्टार, कौन लगा सबसे स्टाइलिश?

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक दिवस के दूसरे दिन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दूसरे दिन विद्या बालन, ईशान खट्टर सहित कई चर्चित और जानी-मानी हस्तियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 22, 2024 7:26 IST, Updated : Dec 22, 2024 7:26 IST
धीरूभाई अंबानी स्कूल...
Image Source : INSTAGRAM धीरूभाई अंबानी स्कूल के फंक्शन में पहुंचे ये स्टार्स

मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में दो दिन से एनुअल फंक्शन चल रहा है, जिसमें कई स्टार्स ने शिरकत की। एनुअल फंक्शन के पहले दिन शाहरुख खान-गौरी के बाद ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन ने की शिरकत और दूसरा दिन भी पहले से कम नहीं रहा। धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन के दूसरे दिन भी कई बड़े सेलेब्स ने इवेंट में शिरकत की। विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, हरभजन सिंह और गीता बसरा सहित कई लोकप्रिय हस्तियों ने दूसरे दिन एनुअल फंक्शन में भाग लिया। अंबानी परिवार की नई-नवेली बहू राधिका मर्चेंट भी बेहद स्टाइलिश अवतार में इस इवेंट में पहुंचीं, जहां हर किसी की नजरें उन पर टिक गईं।

हरभजन सिंह और गीता बसरा भी पहुंचे

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा को भी उनकी बेटी हिनाया और क्रिकेटर की मां के साथ देखा गया। सभी ने साथ मिलकर फोटोग्राफरों के लिए पोज़ दिया। गीता मैचिंग स्टॉकिंग्स और बूट्स के साथ ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि हरभजन ने लाल शर्ट, ब्लैक डेनिम और कैप में नजर आए।

harbhajan singh

Image Source : INSTAGRAM
गीता बसरा-हरभजन सिंह

को-ऑर्ड सेट में जचीं राधिका मर्चेंट

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, जो स्कूल के संस्थापक भी हैं, अपने दामाद आनंद पीरामल और बहू राधिका मर्चेंट के साथ इवेंट में पहुंचे। इस दौरान राधिका बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आईं। राधिका ने डेनिम को-ऑर्ड आउटफिट पहना था, जिसमें वह बेहद सिंपल लेकिन प्यारी लग रही थीं। अपने लुक को उन्होंने एक बेल्ट और क्रॉस स्लिंग बैग के साथ कम्प्लीट किया। अभिनेता शाहिद कपूर के भाई और अभिनेता ईशान खट्टर भी इवेंट में पहुंचे। इस दौरान वह सफेद शर्ट, डेनिम जींस, स्नीकर्स में नजर आए और और मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज दिया।

हेमा मालिनी और विद्या बालन

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन के दूसरे दिन विद्या बालन भी पहुंचीं। इवेंट में वह पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने एक फ्लोरल प्रिंट कुर्ता पहना था, जिसमें वह काफी स्टाइलिश लग रही थीं। दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी इस इवेंट में शिरकत की। उन्होंने सिल्क प्रिंटेड सूट पहना था।

Vidya Balan

Image Source : INSTAGRAM
पति सिद्धार्थ रॉय कपूर संग पहुंचीं विद्या बालन

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन का पहला दिन

अंबानी स्कूल के वार्षिक दिवस के पहले दिन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी, आराध्या, और शाहरुख खान और गौरी खान के सबसे छोटे बेटे, अबराम खान ने क्रिसमस-थीम वाले फंक्शन के लिए एक साथ एक्ट किया। इस दौरान ऐश्वर्या-अभिषेक से लेकर गौरी खान-शाहरुख खान अपने बच्चों को चीयर करते दिखे। धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ने वाले अपने बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए कई अन्य बी-टाउनर्स गुरुवार रात एक ही छत के नीचे नजर आए। पैपराजी अकाउंट्स और फैन पेजों से इन सेलेब्स की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिनमें ऐश्वर्या, अमिताभ, शाहरुख खान, करीना कपूर खान, शाहिद कपूर, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा जैसे सेलेब्स अपने बच्चों के लिए चीयर करते नजर आ रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement