Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. क्या कोविड की वजह से टलेगी 'राधे श्याम' की रिलीज? निर्देशक राधा कृष्ण कुमार का ट्वीट देख अंदाजा लगा रहे फैंस

क्या कोविड की वजह से टलेगी 'राधे श्याम' की रिलीज? निर्देशक राधा कृष्ण कुमार का ट्वीट देख अंदाजा लगा रहे फैंस

'राधे श्याम' 14 जनवरी को रिलीज होने वाली है, फिल्म में प्रभास, पूजा हेगड़े, भाग्य श्री और अन्य शामिल हैं।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : January 04, 2022 16:42 IST
 'राधे श्याम'
Image Source : INSTAGRAM- PRABHAS  'राधे श्याम' 

Highlights

  • 'राधे श्याम' में प्रभास, पूजा हेगड़े और भाग्य श्री अहम रोल में नजर आएंगे।
  • 'राधे श्याम' 14 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली है।

हैदराबाद: देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच, 'आरआरआर' के निर्माताओं के पास फिल्म की रिलीज को टालने के अलावा कोई विकल्प नहीं है और अब प्रभास की 'राधे श्याम' फिल्म की रिलीज में देरी हो सकती है। 'राधे श्याम' के निर्देशक राधा कृष्ण कुमार ने मौजूदा महामारी की स्थिति के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा, "मुश्किल वक्त है, दिल कमजोर हैं, मन में उथल-पुथल है। जिंदगी हमें कुछ भी दे, हमें कभी उम्मीद नहीं खोनी चाहिए। सुरक्षित रहें। राधेश्याम।"

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी को लेकर आई खबर, जानिए कैसी हो रही तैयारियां

उनके एक फालोवर्स ने पूछा, "क्या आप यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि 'राधे श्याम' की रिलीज को भी टाल दिया गया है? इस पर राधा कृष्ण कुमार ने कहा, अगर ऐसा कुछ भी होगा है तो सीधे आधिकारिक हैंडल के माध्यम से बता दिया जाएगा।"

पैरों को लेकर चर्चा में काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी, मां बनने के लिए कर चुकी हैं एडवांस में ये काम

उनके इस जवाब से फिल्म की रिलीज को लेकर और भी अस्पष्टता पैदा कर दी है। जैसा कि निर्देशक ने न तो टालने से इनकार किया और न ही इस बात की पुष्टि की है कि रिलीज समय पर होगी, इसलिए प्रभास के प्रशंसक असमंजस की स्थिति में हैं।

'राधे श्याम' 14 जनवरी को रिलीज होने वाली है, फिल्म में प्रभास, पूजा हेगड़े, भाग्य श्री और अन्य शामिल हैं।

इनपुट-आईएएनएस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail