Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 12वीं में किया था टॉप, IAS ऑफिसर बनना चाहती थीं ये एक्ट्रेस, पहली फिल्म से हुईं हिट

12वीं में किया था टॉप, IAS ऑफिसर बनना चाहती थीं ये एक्ट्रेस, पहली फिल्म से हुईं हिट

2013 की हिंदी फिल्म 'मद्रास कैफे' से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाली राशि खन्ना बॉलीवुड और साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ टैलेंटेड सिंगर भी हैं। इन दिनों एक्ट्रेस 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चा में हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 30, 2024 6:00 IST, Updated : Nov 30, 2024 6:00 IST
Raashii Khanna
Image Source : INSTAGRAM स्कूल टॉपर बनीं एक्ट्रेस

हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों के लिए मशहूर राशि खन्ना 30 नवंबर, 2024 को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने 2013 की हिंदी फिल्म 'मद्रास कैफे' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में उनके अपोजिट जॉन अब्राहम थे और राशी ने उनकी वाइफ का रोल प्ले किया था। इस फिल्म से वह लाइमलाइट में आईं। उसके बाद 2014 की तेलुगु फिल्म 'ओहालु गुसागुसलेड', 2018 की तमिल फिल्म 'इमाइक्का नोडिगल' और 2017 की मलयालम फिल्म 'विलेन' में एक्टिंग डेब्यू किया। यंग पैन इंडिया स्टार राशि खन्ना पिछले कई दिनों से अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं।

स्कूल टॉपर ने एक्ट्रेस बन मचाई धूम

हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी राशी खन्ना ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। वह 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में टॉपर थीं। उन्हें पढ़ाई करने का बहुत शौक रहा है। वह कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। इस वजह से उन्होंने एक कॉपीराइटर के रूप में अपना करियर बनाने का फैसला किया, लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था। अब राशि खन्ना बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में तहलका मचा रही हैं।

IAS ऑफिसर बनना चाहती थीं साउथ एक्ट्रेस

राशि खन्ना आईएएस ऑफिसर बनने का सपना देखती थीं। हालांकि, उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अब वह इंडिया की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस ने अपनी सुपरहिट फिल्मों के अलावा शानदार गानों के लिए भी मशहूर हैं। उन्होंने 'यू आर माई हाई' और 'विलेन' जैसे कुछ गाने भी गाए हैं। राशि खन्ना को इंडस्ट्री में वैसी ही शुरुआत मिली जैसा हर कलाकार अपनी फिल्मों के लिए चहाता है। उनकी शुरुआती फिल्मों ने बड़े पर्दे पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

राशि खन्ना की सुपरहिट फिल्में

'बंगाल टाइगर', 'सुप्रीम', 'जय लावा कुसा', 'थोली प्रेमा', 'इमाइक्का नोडिगल', 'वेंकी मामा', 'प्रति रोजु पंडागे', 'थिरुचित्राम्बलम', और 'सरदार' जैसी शानदार फिल्मों से दुनिया भर में अपनी खास पहचान बना चुकी राशि खन्ना ने कई सीरीज में भी काम किया है। उन्होंने वेब सीरीज 'रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस' (2022) और 'फर्ज़ी' (2023) में अभिनय किया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement