Highlights
- फिल्मों में आने से पहले राज कुमार में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे
- अभिनेता अपने दमदार डायलॉग के लिए जाने जाते थे
- उन्होंने पाकिजा, नीलकमल और मदर इंडिया जैसी हिट फिल्मों में काम किया है
Raaj Kumar Birthday Special: अपने दमदार डायलॉग से दर्शकों के बीच छा जाने वाले अभिनेता राज कुमार का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 8 अक्टूबर 1926 में एक कश्मीरी परिवार में हुआ था। राज कुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित था। दिग्गज अभिनेता ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। हर कोई उनकी रौबदार आवाज और बेहतरीन अभिनय का कायल था। राज कुमार के डायलॉग आज भी लोगों के जुबां पर चढ़ा हुआ है। भले वो आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन राज कुमार अपनी फिल्मों और डायलॉग की वजह से लोगों को दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। आज हम उनके जन्मदिन के मौके पर अभिनेता की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी के बारे में जानेंगे।
3 फिल्मों के बाद छोड़ी थी सब इंस्पेक्टर की नौकरी
आपको मालूम हो कि अपने जमाने के बेहतरीन अभिनेताओं में एक राज कुमार अभिनेता से पहले सब इंस्पेक्टर रह चुके थे। गीतकार जावेद अख्तर ने अपने एक शो के दौरान राज कुमार के फिल्मों में आने का किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि एक दिन निर्माता बलदेव दुबे थाने में पहुंचे और राज कुमार के बातचीत करने के अंदाज से काफी प्रभावित हुए। उस समय वह अपनी 'शाही बाजार' पर काम कर रहे थे और उन्होंने राज कुमार को फिल्मों में काम करने का दिया। लेकिन राज कुमार ने ये शर्त रखी कि वो अपनी नौकरी नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद जब राज कुमार की 3 फिल्में सुपरहिट रहीं तब उन्होंने पुलिस की नौकरी से इस्तीफा दिया।
फिल्म फ्लॉप होने पर बढ़ा देते थे फीस
राज कुमार (Raaj Kumar) उन अभिनेताओं में से थे जो अपनी शर्त पर काम करते थे। वो फिल्में फ्लॉप होने पर भी अपनी फीस बढ़ा देते थे। फिल्में फ्लॉप होने पर राजकुमार का कहना था कि वह अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करते हैं और कभी यह नहीं सोचते कि वह उसमें फेल हुए हैं। राज कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्में फ्लॉप हो सकती हैं लेकिन मैं नहीं। उनकी कई फिल्में काफी हिट रही थी लेकिन कुछ ऐसी भी थी जो फ्लॉप हुई।
जानी....आज भी याद करते हैं लोग
राज कुमार ने फिल्मों के लिए अपना असली नाम बदल लिया था। लेकिन उनकी लोगों उन्हें राज कुमार से कम और 'जानी' से ज्यादा पहचाने जाने लगे। अभिनेता के करीबी लोग तक उन्हें जानी नाम से ही पुकारते थे। फिल्म पाकिजा का उनका डायलॉग 'आपके पांव देखे, बहुत हसीन हैं, इन्हें जमीन पर मत रखिएगा मैले हो जाएंगे' काफी फेमस है।
राज कुमार की बेहतरीन फिल्में
मदर इंडिया, सौदागर, तिरंगा, मरते दम तक, नील कमल, पाकीजा, दिल अपना प्रीत पराई, पुलिस और मुजरिम, हीर राँझा, लाल पत्थर, हिंदुस्तान की कसम, धर्म कांटा, तिरंगा, वक्त, कृष्ण सुदामा, रंगीली, बेताज बादशाह।
राज कुमार के बेस्ट डायलॉग
- जानी.. हम तुम्हें मारेंगे, और जरूर मारेंगे.. लेकिन वो बंदूक भी हमारी होगी, गोली भी हमारी होगी और वक्त भी हमारा होगा।
- हम तुम्हें वो मौत देंगे, जो ना तो किसी कानून की किताब में लिखी होगी और ना ही कभी किसी मुजरिम ने सोची होगी।
- हम तुम्हें ऐसी मौत मारेंगे कि तुम्हारी आने वाली नस्लों की नींद भी उस मौत के खौफ को सोचकर उड़ जाएगी।
- ये बच्चों के खेलने की चीज़ नहीं, हाथ कट जाए तो ख़ून निकल आता है।
- जिंदगी एक नाटक ही तो है, लेकिन जिंदगी और नाटक में फर्क है, नाटक को जहां चाहो, जब चाहो बदल दो, लेकिन जिदंगी के नाटक की डोर तो ऊपर वाले के हाथ होती है।
- इरादा पैदा करो, इरादा. इरादे से आसमान का चांद भी इंसान के कदमों में सजदा करता है।
ये भी पढ़ें:
Bigg Boss 16 से साजिद खान को बाहर करने की उठी मांग, ये है बड़ी वजह