Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आर. माधवन को सताने लगी बीमा की चिंता, सोशल मीडिया पर कहा- 'बड़ी मुश्किल होती है!'

आर. माधवन को सताने लगी बीमा की चिंता, सोशल मीडिया पर कहा- 'बड़ी मुश्किल होती है!'

आर. माधवन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर फैंस से अपने चिंता शेयर करते हुए बीमा के बारे में टर्म्स एंड कंडीशन बारे में बताया। वहीं एक्टर इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' को लेकर भी काफी चर्चा में हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 31, 2023 17:14 IST, Updated : Oct 31, 2023 17:14 IST
आर. माधवन, R Madhavan
Image Source : X आर. माधवन

फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर आर. माधवन इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। इसी बीच एक्टर आर. माधवन ने ट्विटर पर एक ऐसी अपडेट शेयर की है, जिसे जानने के बाद आप भी चौंक जाएंगे। एक्टर ने ट्वीट कर बताया कि वह परेशान है। उन्हें सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किया उसमे एक्टर ने बीमा से जुड़ी बात शेयर की है। एक्टर के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

आर. माधवन को सता रही है बीमा की चिंता

आर. माधवन ने ट्वीट कर बीमा संबंधी चिंताओं पर अपनी बात रखी। बीमा को लेकर कई तरह के सवाल और परसेप्शन लोगों के मन में रहते हैं। इसी बीच अब माधवन ने इस बारे में अपने मन की बात सोशल मीडिया पर शेयर की है। अपने ट्वीट में माधवन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि उपयोगकर्ताओं को मानसिक शांति देने के मामले में इसके महत्व को पहचानने के बावजूद बीमा कई लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। माधवन के संदेश ने कई उपभोक्ताओं का रिएक्शन देखने को मिल रहा है। कुछ लोग रीट्वीट कर एक्टर के विचारों पर सहमती जाता रहे हैं।

माधवन ने बताई बीमा की सच्चाई
उपयोगकर्ता अभिनेता की भावनाओं से सहमत नजर आ रहे हैं और उन्होंने बताया कि बीमा को समझना कितना कठिन है, विशेष रूप से नियम और शर्तें जो अक्सर हमारे लिया समझना मुश्किल हो जाता है। बीमा के टर्म्स एंड कंडीशन सुनते ही कई बार हम कुछ चीज भूल जाते हैं और समझ ही नही पाते है की क्या सही और क्या गलत है। ट्वीट ने भारतीय बीमा कंपनी 'एको' का भी ध्यान खींचा, जो किफायती कीमतों पर ग्राहक-केंद्रित और परेशानी मुक्त बीमा देती है ताकि जरूरतमंद भी इसका लाभ उठा सके।

बीमा कंपनी ने माधवन का किया सपोर्ट
बीमा कंपनी 'एको' ने माधवन के ट्वीट का जवाब देता हुए उनका सपोर्ट किया। इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 'बीमा को 'रॉकेटरी साइंस' नहीं होना चाहिए।' वहीं उन्होंने बताया कि एको बीमा ग्राहकों के लिए अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाने के लिए उसे नया आकार दे रहा है एको ने पोस्‍ट किया, 'हम सहमत हैं मैडी, बीमा रॉकेट विज्ञान नहीं होना चाहिए, हमें आपसे इस बारे में बात करना अच्छा लगेगा कि कैसे 'एको' को एक स्वागत योग्य बदलाव के रूप में बनाया जाए।' बीमा की इस दुनिया को समझने में माधवन की प्रतिबद्धता इस बात से भी झलकती है कि कैसे उन्होंने एको को उनके प्रस्ताव पर रिएक्ट किया है। एको की प्रतिक्रिया पर भी यूजर्स में उत्साह देखा गया। एको के कई ग्राहकों का मानना था कि जब आम आदमी के लिए बीमा को सरल बनाने की बात आई तो कंपनी सही रास्ते पर है।

ये भी पढ़ें-

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में लीप के बाद आने वाले हैं ये ट्विस्ट, देखते ही चकरा जाएगा सिर

कंगना रनौत की 'तेजस' पर लगा ग्रहण, दीवाली पटाखों की तरह फुस हुई फिल्म तो थिएटर्स से हुई छुट्टी

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी से पहले, अल्लू अर्जुन पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ रोमांटिक अंदाज में आए नजर

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement