Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. R Madhavan के बेटे वेदांत माधवन ने तोड़ा स्विमिंग का नेशनल रिकॉर्ड, एक बार फिर जीता गोल्ड

R Madhavan के बेटे वेदांत माधवन ने तोड़ा स्विमिंग का नेशनल रिकॉर्ड, एक बार फिर जीता गोल्ड

आर माधवन को फिल्म 'रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट' के कारण वाहवाही मिल रही है। वहीं उनके बेटे ने तैराकी में ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसकी वजह से एक्टर काफी खुश और गर्व महसूस कर रहे हैं।

Written By: Poonam Shukla
Published : Jul 18, 2022 16:31 IST, Updated : Jul 18, 2022 16:39 IST
 actormaddyinstagram
Image Source : ACTORMADDYINSTAGRAM R Madhavan के बेटे वेदांत माधवन

Highlights

  • वेदांत ने जून‍ियर नेशनल एक्वाट‍िक चैंप‍ियनश‍िप में महाराष्ट्र के लिए टोटल 7 मेडल जीते
  • वेदांत ने बेंगलुरु के एक्वाटिक सेंटर में आयोज‍ित स्व‍िमिंग चैंपियनश‍िप में 4 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते

एक्टर आर माधवन इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट'  को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं एक्टर के बेटे वेदांत ने उनकी खुशी दोगुनी कर दी है। वेदांत ने 48वें जूनियर नेशनल एक्वॉटिक चैंपियनशिप में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

माधवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है ' कभी न मत कहो'... इस वीडियो में वेदांत तैरते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच कमेंटेटर कहते हैं कि लगभग 16 मिनट में वेदांत ने अद्वैत पेज के 780 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

वेदांत के नाम अन्य रिकॉर्ड 

  1. अक्टूबर में पिछले साल जून‍ियर नेशनल एक्वाट‍िक चैंप‍ियनश‍िप में महाराष्ट्र के लिए टोटल 7 मेडल जीते।
  2. बेंगलुरु के बसवनगुडी एक्वाटिक सेंटर में आयोज‍ित स्व‍िमिंग चैंपियनश‍िप में 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते। 
  3. वेदांत ने 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्व‍िमिंग, 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्व‍िमिंग, 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल स्व‍िमिंग और 4×200 मीटर फ्रीस्टाइल स्व‍िमिंग रिले इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था।
  4. 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्व‍िमिंग इवेंट में उसने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था। 

Sushmita Sen: चारु असोपा ने अपनी ननद सुष्मिता सेन का दिया साथ, बिना नाम लिए कह दी ये बड़ी बात

फैंस दे रहे बधाई

उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने कहा, 'धन्य हैं वे माता-पिता, जिन्हें इस दुनिया में अपने बच्चों के कारण पहचाना जाता है। आप उनमें से एक हैं सर।' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'आप दोनों को बधाई। एक पिता के रूप में आपको बेटे की उपलब्धि पर बहुत गर्व होना चाहिए, और एक बेटे के रूप में वेदांत ने अपने पिता को गौरवान्वित किया।

Priyanka Chopra Birthday: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं प्रियंका चोपड़ा, कमाई के मामले में पति से भी हैं आगे 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement