Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आर माधवन की मूवी 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' की रिलीज डेट आई सामने, जानिए कब होगी रिलीज

आर माधवन की मूवी 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' की रिलीज डेट आई सामने, जानिए कब होगी रिलीज

आर. माधवन की सबसे बड़ी फिल्म मानी जाने वाली 'रॉकेटरी: द नंबी इफेक्ट' अब बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : February 14, 2022 17:59 IST
 Rocketry: The Nambi Effect
Image Source : INSTAGRAM  Rocketry: The Nambi Effect

Highlights

  • 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' में शाहरुख खान का कैमियो भी है।
  • आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

आर माधवन की बहुप्रतीक्षित डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। फ़िल्म का ट्रेलर पहले ही धमाल कर चुका है और अब लार्जर देन लाइफ बायोग्राफिकल ड्रामा रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट को 70 एमएम बड़े परदे पर देखने का इंतज़ार जल्द ही समाप्त होने वाला है। आज, एक्टर टर्न फिल्ममेकर ने अपनी फिल्म के लिए एक नई रिलीज डेट की घोषणा की। 

Love Hostel Trailer: विक्रांत-सान्या का देसी रोमांस है मजेदार, बॉबी की बर्बरता है रूह कंपाने वाली!

सिमरन, रजित कपूर, रवि राघवेंद्र, मिशा घोषाल, गुलशन ग्रोवर, कार्तिक कुमार और दिनेश प्रभाकर के साथ प्रशंसित अंतरराष्ट्रीय अभिनेता फीलिस लोगन, विंसेंट रिओटा, रॉन डोनाइचे के साथ एक पॉवरफुल कलाकारों की टुकड़ी के साथ, फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान और सूर्या स्पेशल गेस्ट अपीरियंस में नजर आएंगे। इसरो के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर, भारतीय वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन का पता लगाते हुए, जो एक जासूसी घोटाले की गिरफ्त में थे, बायोग्राफिकल ड्रामा के पीछे की सच्चाई का खुलासा करेगा। फ़िल्म के म्यूजिक को भारत में सैम सीएस द्वारा तैयार किया गया है। 

Badhaai Do: लेस्बियन का रोल निभाने पर बोलीं भूमि पेडनेकर, कहा- 'मेरा फोन बजना बंद नहीं हो रहा...'

फिल्म ने पहले ही अपने ट्रेलर के साथ दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है, जो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। माधवन की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म मानी जाने वाली, प्रशंसक तीन साल बाद बड़े पर्दे पर उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं, खासकर उनके पहले कभी न देखे गए अवतार को देखते हुए। विशाल पैमाने पर मंचित, फिल्म की शूटिंग भारत, फ्रांस, कनाडा, जॉर्जिया, सर्बिया और रूस में की गई है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement