अल्लू अर्जुन और सुकुमार की 'पुष्पा 2: द रूल' ने तीन दिनों में दुनिया भर में 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की बढ़ती कमाई को देखते हुए इतना तो साफ हो गया है कि लोगों के बीच 'पुष्पा 2' देखने का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं हिंदी वर्जन ने सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए। 'पुष्पा 2' ने 'पुष्पा: द राइज' को लाइफटाइम कमाई के मामले में भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में भी पछाड़ दिया है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस से पॉजीटिव रिव्यू मिल रहे हैं। इसी बीच लेटेस्ट रिलीज ने न केवल साउथ ही नहीं बल्कि विदेश के लोगों का भी दिल जीत लिया है। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल और तारक पोनप्पा की फिल्म की सफलता का असली कारण क्या है और ये हर कोई जानना चाहता है। यहां जानें कि दर्शकों को कमजोर कहानी, नाम मात्र के लिए बने गाने के अलावा भी 'पुष्पा 2' क्यों पसंद आ रही है।
पुष्पा 2 इस वजह से हुई ब्लॉकबस्टर
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल और तारक पोनप्पा की फिल्म 'पुष्पा 2' अपनी कहानी, गाने और किरदार की वजह से नहीं बल्कि कुछ बेहतरीन एक्शन सीन्स, इमोशनल ड्रामा और रोमांटिक मोमेंट के कारण ब्लॉकबस्टर हो गई है। इस फिल्म में एक्शन और सस्पेंस की भी कोई कमी नहीं है। जिन लोगों ने 'पुष्पा: द राइज' देखी थी, उनके मन में ये सवाल तो जरूर रहा होगा की आने वाले पार्ट में पुष्पा राज अपना जलवा दिखा पाएंगे कि नहीं, लेकिन फिल्म ने बाजी मार ली। यहां जानें 'पुष्पा 2' के उन 5 सीन्स के बारे में, जिसने फिल्म को भारती की ब्लॉकबस्टर
बना दिया।
- 'पुष्पा 2' की शुरुआत ही एक्शन सीन से होती है, जिसे देख आपके होश उड़ाने वाले हैं। स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन के दमदार एक्शन ने फिल्म में जान डाल दी, जिसकी झलक आपको फिल्म की शुरुआत से अंत तक देखने को मिलेगी।
- परिवार, रिश्तों के मतलब और महत्व को दिखाती इस फिल्म में दो भाई का एक-दूसरे के लिए प्यार देख आप भी इमोशनल होने वाले हैं।
- अपनी भतीजी, मोलेटी कावेरी की रक्षा करने के लिए जतारा यात्रा के दौरान पुष्पाराज कुछ गुंडों-मवालियों के साथ लड़ाई करते दिखाई देते हैं। ये सीन देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। पुष्पाराज अपनी भतीजी कावेरी को बचाने के लिए बुग्गा रेड्डी को खत्म करने के लिए सारी हदे पार कर देता है, ये सीन आपके दिल को छू जाएगा।
- जतारा जश्न में जब श्रीवल्ली अपने पति के लिए सबसे भिड़ जाती है और अपने मां बनने की खुशखबरी देते हैं तो पुष्पाराज उसकी नजर उतारते दिखाई देता है।
- 'पुष्पा 2' में एक और धमाकेदार सीन देखने को मिलता है जब पुष्पाराज सबके कहने पर भंवर सिंह शेखावत से माफी मांगता है, लेकिन ट्विस्ट तो तब देखने को मिलता है जब पुष्पा का फायर लुक उसकी नींद उड़ा देता है।