Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'पुष्पा 2: द रूल' का सेट है बेहद भव्य, रश्मिका मंदाना ने शूटिंग के दौरान शेयर की Inside Photo

'पुष्पा 2: द रूल' का सेट है बेहद भव्य, रश्मिका मंदाना ने शूटिंग के दौरान शेयर की Inside Photo

Rashmika Mandanna AKA Shrivalli: फिल्म'पुष्पा' की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना ने अब फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक स्पेशल सरप्राइज दिया है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Sep 08, 2023 16:33 IST, Updated : Sep 08, 2023 16:33 IST
Pushpa 2: The Rule
Image Source : INSTAGRAM Pushpa 2: The Rule

Rashmika Mandanna AKA Shrivalli: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' भारतीय सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। इस फिल्म के पहले पार्ट 'पुष्पा: द राइज'ने ग्लोबल लेवल पर धूम मचाई थी और लोगों के बीच इसका क्रेज जबरदस्त था। पुष्पराज के रूप में अल्लू अर्जुन का किरदार एक सनसनी बन गया था जिसका क्रेज हर पीढ़ी पर देखने मिला। फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर भी फैन्स के बीच इसी तरह का एक्साइटमेंट बना हुआ है जो सीक्वल से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए बेकरार रहते है। अब इसी उत्साह को बढ़ाने के लिए नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना यानी श्रीवल्ली ने फिल्म के सेट से एक एक्सक्लूसिव तस्वीर शेयर की है।

काफी भव्य है फिल्म का सेट

जी हां, रश्मिका मंदाना ने 'पुष्पा 2: द रूल' के सेट से एक तस्वीर साझा की है जो दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाती है जो विशाल और भव्य होने वाली है और फिल्म के कैनवास के बारे में जानकारी देगी। सोशल मीडिया पर ये फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "#pushpa2" साथ ही दिल वाला इमोटिकॉन भी बनाया है।

Pushpa 2: The Rule

Image Source : INSTAGRAM
Pushpa 2: The Rule

"पुष्पा 2: द रूल" के सेट से सामने आई इस तस्वीर से पता चलता है कि फिल्म के लिए एक बंगले का भव्य सेट बनाया गया है। इस एक्सक्लूसिव पिक्चर के साथ, फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे प्रशंसकों के बीच फिल्म को लेकर प्रत्याशा अगले स्तर पर होने जा रही है।

कब रिलीज होगी फिल्म

पुष्पा 2 द रूल का निर्देशन सुकुमार ने किया हैं और इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल हैं। माइथ्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया द्वारा निर्मित, यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement