Sunday, December 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'पुष्पा 2' की टिकट खरीदना पड़ा रहा है महंगा, 3000 तक पहुंची कीमत, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बनाया नया रिकॉर्ड

'पुष्पा 2' की टिकट खरीदना पड़ा रहा है महंगा, 3000 तक पहुंची कीमत, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बनाया नया रिकॉर्ड

रश्मिका मंदाना, अल्लू अर्जुन और फहद फासिल की मोस्ट अवेटेड 'पुष्पा 2: द रूल' ने एडवांस बुकिंग में भौकाल काट दिया है। दुनिया भर में फिल्म के 3 लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री हो चुकी है। वहीं अब मुंबई में बिक रही 'पुष्पा 2' टिकट की कीमत सुन आपके होश उड़ने वाले हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 01, 2024 23:08 IST, Updated : Dec 01, 2024 23:08 IST
Pushpa 2 The Rule- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM पुष्पा 2 की सबसे महंगी टिकट

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की 'पुष्पा 2: द रूल' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। यह फिल्म 5 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जबकि तेलंगाना में 4 दिसंबर की शाम से कुछ स्पेशल शो शुरू होंगे। 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग बड़े पैमाने पर शुरू हो गई है और दो ही दिनों में 10 करोड़ रुपए के टिकट बिक चुके हैं। उम्मीद है कि यह फिल्म भारत में 100 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई करेंगी और रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

पुष्पा 2 की सबसे महंगी टिकट

टिकट अपडेट देने वाले पोर्टल बुक माई शो के अनुसार, 'पुष्पा 2: द रूल' का सबसे महंगा टिकट मुंबई के मल्टीप्लेक्स मैसन पीवीआर: जियो वर्ल्ड ड्राइव में 3000 रुपए की भारी कीमत पर बेचा जा रहा है। गौरतलब है कि यही मल्टीप्लेक्स पिछली दो बड़ी रिलीज, 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' का टिकट 2700 रुपए में बेच रहा था। इसलिए, इस मामले में अल्लू अर्जुन ने कार्तिक आर्यन और अजय देवगन को पछाड़ दिया है। वहीं दिल्ली एनसीआर के एक थिएटर में 'पुष्पा 2' के टिकट का दाम 1800 रुपए तक है जबकि बेंगलुरु में सबसे महंगे टिकट के लिए दर्शक 1000 रुपए खर्च कर रहे हैं।

पुष्पा 2 की सस्ती टिकटें कहां मिलेगी

इस बीच, फिल्म के सस्ते टिकट दिल्ली और मुंबई के कुछ सिनेमाघरों में उपलब्ध हैं, जिसमें बदलापुर के वैशाली सिनेमा में सीमित टिकट 70 रुपए में मिल सकती है। इसके अलावा, मुंबई के कुर्ला में भारत सिनेप्लेक्स में टिकट की कीमत 100 से 150 है जो दर्शकों द्वारा टिकट खरीदने के क्लास पर निर्भर करता है। सुकुमार द्वारा निर्देशित और मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित, 'पुष्पा 2: द रूल' 500 करोड़ रुपए के बजट वाली सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है। पिछले तीन सालों से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है क्योंकि पहले भाग 'पुष्पा द राइज: पार्ट 1' ने 2021 में जबरदस्त सफलता हासिल की थी।

अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड

उम्मीद है कि 'पुष्पा' का सीक्वल भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगा। कई ट्रेड स्पेशलिस्ट्स ने भविष्यवाणी की है कि अल्लू अर्जुन की यह फिल्म 'बाहुबली 2', 'दंगल', 'पठान', 'जवान', 'आरआरआर', 'केजीएफ चैप्टर 2' और 'कल्कि 2898 एडी' के बाद ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली अगली भारतीय फिल्म होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement