Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'पुष्पा 2 द रूल' ने छोड़ा RRR और 'जवान' को पीछे, रिलीज से 10 दिन पहले ही कर ली करोड़ों की कमाई

'पुष्पा 2 द रूल' ने छोड़ा RRR और 'जवान' को पीछे, रिलीज से 10 दिन पहले ही कर ली करोड़ों की कमाई

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' सिनेमाघरों में रिलीज होने की तैयारी में है। फिल्म की रिलीज को अब बस 10 दिन ही बचे हैं। रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन की फिल्म अमेरिका में कमाई के रिकॉर्ड बना रही है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 26, 2024 12:59 IST, Updated : Nov 27, 2024 8:18 IST
Pushpa 2 The Rule
Image Source : INSTAGRAM पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' को सिनेमाघरों में रिलीज होने में अभी नौ दिन बाकी हैं, ये फिल्म ठीक आज से 10वें दिन रिलीज होगी। रिलीज से पहले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है। फिल्म को दुनिया भर में एक ग्रैंड रिलीज के लिए किया गया तैयार है और इससे पहले ही भारत नहीं बल्कि अमेरिका में ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। जिस हिसाब से फिल्म की टिकट बिक रही हैं उससे यही संकेत मिल रहे हैं कि फिल्म बंपर ओपनिंग करेगी। फिल्म अपनी शुरुआती दिनों की एडवांस बुकिंग में ही 'RRR' और 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से आगे निकल गई है। 

कमाई के मामले में 'पुष्पा 2' बनाएगी रिकॉर्ड

सोमवार को ट्रेड ट्रैकर वेंकी बॉक्स ऑफिस ने फिल्म के यूएस प्रीमियर के लिए एडवांस बुकिंग कलेक्शन शेयर किए। एक्स पर ट्रेड एनालिस्ट ने ट्वीट किया, 'पुष्पा 2 द रूल यूएसए प्रीमियर एडवांस सेल्स- $1,383,949, 900 लोकेशन, 3420 शो , 50008 टिकट बिके।' भारतीय करेंसी में बात करें तो फिल्म ने 11 करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग कर ली है। रविवार शाम तक 'पुष्पा 2' ने अमेरिका में 50,000 से ज्यादा टिकटें बेच ली थीं, जबकि रिलीज में 10 दिन बाकी थे। ट्वीट में कहा गया कि उत्तरी अमेरिका में एडवांस बुकिंग कलेक्शन 1.458 मिलियन डॉलर (करीब 12 करोड़ रुपये) को पार कर गया है, 'जो एक रिकॉर्ड है।'

इन फिल्मों को छोड़ रही पीछे

ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि फिल्म रिलीज होने के नौ दिन पहले यानी आद 1.5 मिलियन डॉलर को पार कर जाएगी, जिसका मतलब है कि यह एसएस राजामौली की 'आरआरआर' और शाहरुख खान अभिनीत 'जवान' को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल जाएगी, जो हाल के दिनों में अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दो सबसे बड़ी भारतीय फिल्में हैं। दोनों फिल्मों ने उत्तरी अमेरिका में 15 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की और महाद्वीप में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली शीर्ष पांच भारतीय फिल्मों में शामिल हैं। 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें, 'पुष्पा 2: द रूल' का निर्देशन सुकुमार ने किया है। ये फिल्म 'पुष्पा 2: द राइज' का सीक्वल है। इसमें अल्लू अर्जुन को फिर से लीड एक्टर के तौर पर पेश किया जा रहा है। फिल्म में फहाद फासिल विलेन के रोल में है और रश्मिका मंदाना लीड हीरोइन हैं। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail