Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार से मिले ‘पुष्पा 2 द रूल’ के मेकर्स, उठाया बड़ा कदम

भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार से मिले ‘पुष्पा 2 द रूल’ के मेकर्स, उठाया बड़ा कदम

‘पुष्पा 2 द रूल’ के एक प्रमोशन इवेंट के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस इवेंट अल्लू अर्जुन भी पहुंचे थे। उन्हें देख लोग कुछ ज्यादा ही उत्सुक हो गए, इसी बीच एक महिला की भगदड़ में मौत हो गई। फिल्म के मेकर्स ने अब इस महिला के परिवार से मुलाकात की है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Dec 23, 2024 21:18 IST, Updated : Dec 23, 2024 22:16 IST
pushpa 2
Image Source : INSTAGRAM पुष्पा 2

‘पुष्पा 2 द रूल’ सिनेमाघरों में छाई हुई है। रिलीज के बाद से ही इस फिल्म को देखने के लिए लोगों की भीड़ सिनेमाघरों में पहुंच रही है। यही वजह है कि फिल्म की कमाई ताबड़तोड़ तरीके से हो रही है। देखते ही देखते फिल्म 1500 हजार करोड़ रुपये कमा लिए हैं और सबसे कम टाइम में 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने 'दंगल', 'बाहुबली', 'जवान', 'पठान' और 'आरआरआर' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म की सफलता के बीच ही फिल्म से जुड़ा एक हादसा भी हुआ जिसके बाद फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन को जेल भी जाना पड़ा। 

थिएटर में घायल हुई थी महिला

दरअसल 4 दिसंबर को अल्लु अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर में अपने परिवार और अपनी को-एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ पहुंचे थे। फिल्म की रिलीज का दर्शकों के साथ जश्न मनाने का एक्टर का उद्देश्य था, लेकिन इसी दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उसी महिला के छोटे बच्चे को काफी गंभीर चोट आईं। गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब ‘पुष्पा 2 द रूल’ के मेकर्स ने फैसला लिया है कि इस महिला के परिवार की मदद करेंगे और इसी दिशा में कदम भी उठा लिया गया है। आज फिल्म के मेकर्स ने इस महिला का परिवार से मुलाकात भी की है। ‘पुष्पा 2 द रूल’ के निर्माताओं ने भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को 50 लाख रुपये सहायता दी

परिवार की मदद में उठाया ये कदम

अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा-2’ के निर्माताओं ने चार दिसंबर को सिनेमाघर में फिल्म दिखाये जाने के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को सोमवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। निर्माता नवीन यरनेनी उस अस्पताल में पहुंचे, जहां मृतक महिला के आठ वर्षीय बेटे का इलाज किया जा रहा है और परिवार को एक चेक सौंपा। उन्होंने महिला की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए संवाददाताओं से कहा कि चेक महिला के पति को सौंप दिया गया क्योंकि वह परिवार की मदद करना चाहते थे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement