तेलंगाना सरकार के स्पेशल शो की अनुमति दिए जाने और टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी करने के आदेश देने के बाद 'पुष्पा 2: द रूल' के मेकर्स की चांदी-चांदी हो गई है। वहीं 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म जो रिलीज होने के पहले से ही चर्चा में बनी हुई। उसने एडवांस बुकिंग के पहले दिन ही तहलका मचा दिया है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की 'पुष्पा 2' को एडवांस बुकिंग में जबरस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही 'पुष्पा 2' ने हिंदी वर्जन में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में धमाकेदार कमाई कर ली है।
पुष्पा 2 के एडवांस बुकिंग में बीके इतने टिकट
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि, अभी तक सिर्फ कुछ ही राज्यों में इसकी शुरूआत हुई है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, ओडिशा, उत्तराखंड, पंजाब और पश्चिम बंगाल में शुरू हुई है। शनिवार, 30 नवंबर 2024 को 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग नेशनल और इंटरनेशनल चेन्स रिपोर्ट सामने आ गई है। फिल्म ने हिंदी वर्जन के 2डी और 3डी फॉर्मेट में लगभग 16 हजार से ज्यादा की टिकटों की बिक्री हो चुकी है।
रिलीज से पहले पुष्पा 2 ने की तगड़ी कमाई
सैकनिल्क के अनुसार, 'पुष्पा 2: द रूल' फिल्म के हिंदी 2डी वर्जन के 9459 टिकटे बिक गए है। वहीं, हिंदी 3डी वर्जन की बात करें तो इसमें 4826 टिकट अभी तक सेल आउट हो चुकी है। सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट में दी गई जानकारी के हिसाब से अभी तक 'पुष्पा 2: द रूल' के दुनिया भर में 142124 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। इस तरह अल्लू अर्जुन की फिल्म ने रिलीज से पहले ही 4.14 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
पुष्पा 2 का BO पर धमाका
बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। यह हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में देख सकते हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है।