साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' अभी भी धुआंधार कमाई कर रही है। फिल्म की रिलीज को एक महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन फिल्म सिनेमाघरों में टिकी हुई है। इससे इतर संध्या थिएटर भगदड़ मामले में एक्टर को जमानत भी मिल गई है। एक्टर का परिवार और 'पुष्पा 2' की टीम लगातार पीड़ित परिवार के संपर्क में बना हुआ था। इतना ही नहीं एक्टर की ओर से सहायता धनराशि दी गई थी और एक्टर के पिता अल्लू अरविंद पीड़ित परिवार से मिलने भी पहुंचे थे। अब इस घटना के एक महीने बाद एक्टर खुद पीड़ित बच्चे से मिलने अस्पताल पहुंच गए हैं।
बच्चे से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन
हैदराबाद के किम्स हॉस्पिटल में पीड़ित बच्चा श्रीतेज भर्ती है और यहीं उससे मिलने के लिए अल्लू अर्जुन भी पहुंचे हैं। पुलिस की अनुमति मिलने के बाद अल्लू अर्जुन किम्स हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान किम्स हॉस्पिटल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसका वीडियो भी सामने आ गया है। वहीं तेलंगाना फिल्म कॉर्पोरेशन के चेयरमैन दिल राज भी किम्स हॉस्पिटल में पहुंचे और श्रीतेज का हालचाल जाना। श्रीतेज की बात करें तो उसकी हालत लंबे समय से नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज किम्स अस्पताल में जारी है। 8 वर्षीय श्रीतेज की मां रेवती की 4 दिसंबर को हैदराबाद भगदड़ में मौत हो गई थी।
क्या था पूरा मामला
बता दें, 4 दिसंबर को अल्लु अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर में अपने परिवार और को-एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को लेकर पहुंच गए थे। फिल्म की रिलीज को एक दिन बाकी था और इससे पहले ही एक्टर अपने चाहने वालों के साथ इसकी रिलीज का जश्न मनाना चाहते थे। इसी बीच भगदड़ मच गई थी। इसी में एक महिला की मौत हो गई और 8 साल के बच्चे को काफी गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। तेलंगाना सरकार ने भी इस मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए, जिसके बाद एक्टर को जेल भी जाना पड़ा लेकिन उन्हें जमानत मिल गई है।
इस तरह कर रहे बच्चे की मदद
बता दें, अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने कुछ दिनों पहले ही घोषणा की थी और बताया था कि पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी। इसी के साथ ही करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था। इस रकम में एक करोड़ रुपये अल्लू अर्जुन की ओर से दिए गए और बाकी की रकम फिल्म के निर्माता और निर्देशन ने आधी-आधी दी। श्रीतेज ट्रेस्ट बनाकर बच्चे की आगे भी मदद की जिम्मेदारी उठाई जा रही है।