Sunday, December 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'पुष्पा 2' का ये सीन देख घूम जाएगा दिमाग, क्या अपने दिया ध्यान? श्रीवल्ली और नए विलेन से है कनेक्शन

'पुष्पा 2' का ये सीन देख घूम जाएगा दिमाग, क्या अपने दिया ध्यान? श्रीवल्ली और नए विलेन से है कनेक्शन

'पुष्पा 2: द रूल' की कहानी का अंत एक बड़े क्लिफहैंग के साथ हुआ है। 'पुष्पा 3' की कहानी क्या हो सकती है। इसका हिंट भी मिल चुका है। पुष्पराज और श्रीवल्ली के बच्चे के जन्म से नए विलेन की एंट्री तक, सुकुमार द्वारा निर्देशित 2024 में रिलीज हुई 'पुष्पा 2' के सीक्वल में नया ट्विस्ट आने वाला है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 07, 2024 14:44 IST, Updated : Dec 07, 2024 14:52 IST
Pushpa 2 The Rule- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM 'पुष्पा 2' का ये सीन देख घूम जाएगा दिमाग

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। सुकुमार द्वारा निर्देशित एक्शन ड्रामा में पुष्पराज (अल्लू अर्जुन) की लाइफ को एक दिलचस्प कहानी के साथ पेश किया गया है। 'पुष्पा 2' का अंत देख आप इस फिल्म की कहानी, गाने और एक्शन सब भूल जाएंगे क्योंकि सस्पेंस भरपूर ये सीन आपके दिमाग में घर बना लेगा। जब आप ये दिमाग घुमा देने वाला सीन देखेंगे तो मन में कई सवाल समंदर की लहरों की तरह उठने वाले हैं। जिनका जवाब आपको 'पुष्पा 3' में मिलेगा। वहीं अल्लू अर्जुन की फिल्म के द एंड में आपको दो हैरान कर देने वाले हिंट मिलने वाले हैं। जानें क्या है 'पुष्पा 2' का लास्ट-क्रेडिट सीन?

'पुष्पा 2' का ये सीन देख घूम जाएगा दिमाग

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की कहानी अभी बाकी है। 'पुष्पा 2' एक बड़े सवालिया सीन के साथ खत्म होती है। जैसा कि उम्मीद थी कि 'पुष्पा 2' एक क्लिफहैंगर के साथ खत्म होगी। इतना ही नहीं फिल्म के अंत में श्रीवल्ली और पुष्पराज के परिवार के साथ एक बड़ी घटना घट जाती है जो 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' का सार है। ये हैं वो दो हिंट और सीन, जिसकी वजह से फिल्म दर्शकों के लिए सस्पेंस बनकर गई है।    

  • 'पुष्पा 2' के अंत में देखने को मिलता है कि पुष्पराज से पंगा लेने नया विलेन आने वाला है।
  • पुष्पराज और श्रीवल्ली के बच्चे के जन्म से पहले ही होगी मौत? बॉम्ब ब्लास्ट सीन में फंसेगा परिवार।

इस सीन से बदल जाती है पुष्पाराज की जिंदगी

'पुष्पा 2' एक इमोशनल और दर्दनाक घटना के साथ समाप्त होता है। दर्जनों बदमाशों को मारने और अपनी भतीजी, मोलेटी कावेरी की रक्षा करने के बाद पुष्पाराज के सौतेले बड़े  भाई मोलेटी मोहन राज को अपनी गलती का एहसास होता है और वह उसे अपने परिवार का हिस्सा मान लेते हैं। मोलेटी मोहन छोटे भाई पुष्पाराज से माफी मांगता है और बेटी की शादी में बुलाता है। पुष्पा अपने परिवार के साथ कावेरी की शादी में पहुंच जाता है। जहां कुछ धमाकेदार होने वाला होता है। दूसरी तरफ, केशव 'मोंडेलू'(जगपति बापू) अपने भाई और भतीजे का अंतिम संस्कार करता है। अंतिम संस्कार के दौरान, केशव को किसी के आने की उम्मीद होती है जो बदला लेने वाला है।

पुष्पा 3 के नए विलेन का होगा भौकाल

कावेरी की शादी के वेन्यू पर जब 'पुष्पा' अपने परिवार के साथ मस्ती में बिजी होता है तो उन्हें गुलदस्ते में एक खोपड़ी मिलती है। फिर, सीन पहाड़ पर खड़े एक रहस्यमय आदमी पर शिफ्ट हो जाता है जो ट्रिगर दबाता है और बम विस्फोट होता है। ये तब होता है जब पुष्पाराज अपनी पत्नी श्रीवल्ली संग दिखाई देता है। मेकर्स ने 'पुष्पा 2' के अंत में ही 'पुष्पा 3' को लेकर दो हिंट दे दी है। अब सवाल ये है कि नया विलेन कौन होगा? और दूसरा सवाल की पुष्पा अपने बच्चे और श्रीवल्ली को बचा पाएगा या नहीं?

पुष्पा 3: द रैम्पेज क्या होगी?

अल्लू अर्जुन को एक घायल शेर के रूप में दिखाया जाएगा जो अपने परिवार की मौत का बदला लेगा। 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' में कुछ किरदार की मौत होने वाली है। साथ ही, रहस्यमय आदमी फिल्म का नया खलनायक होगा और उसका मुकाबला पुष्पाराज से होने वाला है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement