Highlights
- 'पुष्पा' में सामंथा प्रभु ने 'ओ अंटावा' में जबरदस्त डांस किया था।
- पार्ट 2 रिलीज होने की खबर के बीच अब आइटम सॉन्ग की खबरे तेज होने लगी है।
Pushpa 2: 'पुष्पा' फिल्म फ्लॉवर नहीं फायर थी। फैंस का अब इंतजार खत्म होने वाला है जल्द ही 'पुष्पा2' भी रिलीज होने वाली है। बता दें 'पुष्पा' फिल्म के अलावा फैंस को इसके गाने भी काफी पसंद आए थे। इस फिल्म का गाना 'ओ अंटावा' काफी ज्यादा चला था। आज भी यह गाना फैंस के जुबां पर चढ़ा हुआ है। पार्ट 2 रिलीज होने की खबर के बीच अब आइटम सॉन्ग की खबरे तेज होने लगी है।
बता दें 'पुष्पा' में सामंथा प्रभु ने 'ओ अंटावा' में जबरदस्त डांस किया था। उनका यह आइटम सॉन्ग फैंस को काफी पसंद आया था। फैंस आज भी इस गाने में डांस करते है, रील्स बनाते हैं। अब दूसरे पार्ट में आइटम सॉन्ग करने जा रही एक्ट्रेस को लेकर एक से बढ़कर एक नाम सामने आ रहे हैं। चालिए जानते हैं आइटम सॉन्ग के लिए किस एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है।
नोरा फतेही
पुष्पा 2 के आइटम सॉन्ग के लिए नोरा फतेही का नाम सामने आ रहा है। नोरा अपने जबरदस्त डांस मूव्स के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। नोरा के डांस के वैसे ही लोग दीवाने हैं, ऐसे में उन्हें लेकर सामने आ रही ये खहर फैंस के लिए किसी सरप्राइस से कम नहीं है।
तमन्ना भाटिया
पार्ट 2 के आइटम सॉन्ग के लिए तमन्ना भाटिया का नाम भी सामने आ रहा है।दोनों ही एक्ट्रेस को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
इतने बजट में बन रही फिल्म
पुष्पा के सीक्वल का नाम 'पुष्पा द रूल' (Pushpa: The Rule) रखा गया है। इस फिल्म का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे। फिल्म का बजट 500 करोड़ के करीब होने वाला है। खाली फिल्म के प्रमोशन में 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाने है। 'पुष्पा 2' कुल 10 भाषाओं में रिलीज होने वाली है।
Anupamaa: एक दिन के लिए भी मोटी रकम वसूलते हैं अनुपमा के कलाकार, जानिए Rupali Ganguly की फीस