'पुष्पा-2' (Pushpa: The Rule) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। पुष्पा-2 फिल्म और गानों को लेकर काफी बज बना हुआ है। इसी बज के बीच पुष्पा-2 की एक खूबसूरत हीरोइन भी इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस हीरोइन के डांस की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि ये खूबसूरत एक्ट्रेस असल जिंदगी में भी हीरो है। महज 21 साल की उम्र में ये एक्ट्रेस बिन ब्याही मां बन गई थी। इस एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि साउथ एक्ट्रेस की 'श्रीलीला' (Sreeleela) हैं। श्रीलीला ने 'पुष्पा-2' में अपने डांस से सभी को दीवाना बनाया है। लेकिन महज 23 साल की उम्र में 12 से ज्यादा फिल्में और दर्जनों गानों पर डांस कर चुकी श्रीलीला किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं।
21 साल की उम्र में बनी थीं मां
साल 2001 में जन्मी श्रीलीला ने अपने करियर में अब तक 10 से ज्यादा फिल्मों में काम कर लिया है। पुष्पा-2 में श्रीलीला ने अपने डांस मूव्स से पूरे देशभर में लोगों को सीटी बजाने पर मजबूर किया है। साल 2019 में आई फिल्म 'किस' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली श्रीलीला महज 23 साल की उम्र में स्टार बन गई हैं। श्रीलाला जितनी खूबसूरत हैं उतना ही उनका व्यक्तित्व भी खुशबूदार है। श्रीलीला ने साल 2022 में फरबरी के महीने में 2 दिव्यांग बच्चों को गोद लिया था। दरअसल श्रीलीला अनाथालय गईं थीं। यहां श्रीलीला को 2 दिव्यांग बच्चे दिखे जिनका दर्द उनसे नहीं देखा गया। श्रीलीला ने वहीं मौके पर इन दोनों बच्चों को गोद लेने का फैसला लिया था। महज 21 साल की उम्र में ही श्रीलीला ने 10 महीने के गुरु और एक लड़की शोभिता को गोद लिया था।
अभी तक नहीं रचाई शादी
श्रीलीला साउथ फिल्मी दुनिया की स्टार हैं। अब तक श्रीलीला ने 10 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। हाल ही में पुष्पा-2 के एक आइटम सॉन्ग में श्रीलीला ने अपना जलवा दिखाया है। श्रीलीला महज 23 साल की हैं और सुपरस्टार बनने की राह पर चल रही हैं। श्रीलीला ने अभी तक शादी नहीं रचाई है। हालांकि श्रीलीला के अफेयर्स के अंदाजे फैन्स लगाते रहते हैं। लेकिन अभी तक किसी का भी नाम खुलकर सामने नहीं आया है।