Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'Vikram Vedha' में राधिका आप्टे की ऐसे हुई थी एंट्री, फिल्म के निर्देशक ने किया खुलासा

'Vikram Vedha' में राधिका आप्टे की ऐसे हुई थी एंट्री, फिल्म के निर्देशक ने किया खुलासा

पुष्कर-गायत्री द्वारा निर्देशित फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के साथ राधिका आप्टे और रोहित सराफ लीड रोल में नजर आए हैं।

Written By : IANS Edited By : Akanksha Tiwari Published : Oct 07, 2022 15:00 IST, Updated : Oct 07, 2022 15:00 IST
vikram vedha
Image Source : INSTAGRAM/RADHIKAOFFICIAL Vikram Vedha में राधिका आप्टे की ऐसे हुई थी एंट्री

Highlights

  • फिल्म 'विक्रम वेधा' 30 सितंबर को हुई है रिलीज
  • पुष्कर-गायित्री ने किया है फिल्म का निर्देशन
  • सैफ-ऋतिक के साथ नजर आई हैं राधिका आप्टे

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) बीते शुक्रवार को रिलीज हुई है. फिल्म को पति-पत्नी निर्देशक जोड़ी पुष्कर-गायत्री ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सैफ और ऋतिक के साथ राधिका आप्टे नजर आई हैं। फिल्म के निर्देशक ने बताया कि उन्होंने राधिका आप्टे को फिल्म में कास्ट किस वजह से किया था। राधिका आप्टे के बारे में बात करते हुए पुष्कर-गायत्री ने कहा, 'हम चाहते थे कि प्रिया की भूमिका निभाने के लिए कोई महान अभिनय कला हो। इसके लिए किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता थी जो विक्रम (सैफ द्वारा अभिनीत) और वेधा (ऋतिक द्वारा अभिनीत) दोनों के लिए खड़ा हो सके। राधिका आप्टे इसके लिए एकदम सही थीं। और हमारी पसंद सही साबित हुई।'

यह भी पढ़ें: Renuka Shahane Birthday: नायक नहीं खलनायक पर आया था रेणुका शहाणे का दिल, फिल्मी है एक्ट्रेस की लव स्टोरी

राधिका ने फिल्म में वेधा की वकील और विक्रम की पत्नी की भूमिका निभाई है। पुष्कर-गायत्री ने आगे कहा, 'जब हम उनसे पहली बार मिले थे, तो यह लगभग एक लंबे समय से खोए हुए दोस्त से मिलने जैसा था। वह पूरी तरह से पेशेवर हैं, जो अपेक्षा से अधिक करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। उनके साथ काम करना एक परम आनंद था।'

Entertainment Top 5 News: अभिनेता अरुण बाली के निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर, पढ़िए बॉलीवुड की पांच बड़ी खबरें

फ‍िल्‍म को लेकर जो माहौल बना था, उस तरह का रिस्‍पॉन्‍स सिनेमाघरों में देखने को नहीं मिल रहा। अच्‍छी बात यह है कि फ‍िल्‍म वीक डेज भी में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 'विक्रम वेधा' इसी नाम की 2017 की तमिल ब्लॉकबस्टर की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें विजय सेतुपति और आर. माधवन ने अभिनय किया था। तमिल फिल्म का निर्देशन भी पुष्कर-गायत्री ने किया था।

Alia Bhatt पर प्यार लुटाते नजर आए रणबीर कपूर, एक्ट्रेस ने शेयर कीं बेबी शॉवर की इनसाइड Photos

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail