Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पुराने किस्से: सायरा बानो को दिलीप कुमार ने कैसे किया था प्रपोज, इमोशनल कर देगा ये रोमांटिक किस्सा

पुराने किस्से: सायरा बानो को दिलीप कुमार ने कैसे किया था प्रपोज, इमोशनल कर देगा ये रोमांटिक किस्सा

How Dilip Kumar proposed Saira Banu: सायरा बानो का आज जन्मदिन है, इस मौके पर जानिए कि कैसे अभिनय सम्राट दिलीप कुमार ने सायरा को प्रपोज किया था।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Aug 23, 2023 17:24 IST, Updated : Aug 23, 2023 17:26 IST
How Dilip Kumar proposed Saira Banu
Image Source : INSTAGRAM How Dilip Kumar proposed Saira Banu

Dilip Kumar And Saira Banu: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो का आज जन्मदिन है। सायरा आज 79 साल की हो चुकी हैं, बॉलीवुड फैंस के लिए सायरा काफी खास हैं क्योंकि वह आए दिन अभिनय सम्राट वह अपने पति दिलीप कुमार को लेकर कुछ यादगार किस्से सुनाती रहती हैं। दिलीप कुमार के जाने के बाद भी सायरा उनके फैंस का खास ध्यान रखती हैं और हर स्पेशल मौके पर कुछ यादगार किस्से सुना देती हैं। अब अपने जन्मदिन पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं और दिल छू लेने वाली यादों को शेयर किया है। 

सायरा ने लिखा लंबा नोट 

इंस्टाग्राम पर कुछ पुरानी तस्वीरें पोस्‍ट करते हुए अभिनेत्री ने एक लंबा नोट भी लिखा। एक्ट्रेस ने अपने पिछले जन्मदिनों के बारे में बात करते हुए कहा, ''जहां तक मुझे याद है मेरे जन्मदिन मेरे लिए बहुत 'खास' रहे हैं। मेरी मां नसीम बानो जी मेरे जन्मदिन को खास बनाने के लिए हमेशा मौजूद रहती थी, चाहे वह मुंबई हों या लंदन।  यादों की गलियों में चलते हुए उन्होंने परिवार के बारे में लिखा, ''घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ हमारा एक छोटा परिवार था। मेरी दादी, मेरी मां और मेरा प्यारा भाई सुल्तान एक-दूसरे के बहुत करीब थे। जैसे ही मैंने अपना लंदन में स्कूल खत्‍म किया और बंबई घर वापस आई, मुझे सुपर हिट फिल्म 'जंगली' में काम करने का मौका मिला, जो उस समय की लोकप्रिय फिल्‍म बन गई। जब तक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्में ही चलन में थीं और उनका बोलबाला था।''

बर्थडे पर ही किया था दिलीप कुमार ने प्रपोज 

सायरा ने इसके आगे यह बताया है कि कैसे उनके जन्मदिन को दिलीप कुमार ने और भी खास बना दिया था। उन्होंने आगे लिखा, ''जल्द ही जीवन रोशनी और खुशियों से भर गया। मेरे जन्मदिन पर दोस्तों और प्रशंसकों के फूलों के तोहफों से मेरा घर भर जाता था।  23 अगस्त 1966 को ऐसी ही एक बेहतरीन शाम को 34-बी पाली हिल स्थित हमारे नए घर का इनोग्रेशन बिल्कुल दिलीप साहब के घर के सामने किया गया था। वह मद्रास में शूटिंग कर रहे थे और मेरी मां के बुलाने पर मेरे जन्मदिन में शामिल होने के लिए शहर आये।''

उन्होंने आगे बताया, ''जब दिलीप साहब ने उनके जीवन में कदम रखा, तो एक के बाद एक चमत्कारों के साथ जीवन सौभाग्य से घिर गया और क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि अभिनय के सम्राट जिनके लिए दुनिया उनका मंच थी। दिलीप कुमार मुझे तब से जानते थे जब मैं एक छोटी लड़की थी और इसलिए उन्होंने मेरे साथ काम करने से इनकार कर दिया था, लेकिन इस हाउस वार्मिंग पार्टी में मुझसे मिलने के तुरंत बाद उन्होंने कहा तुम बड़ी होकर एक खूबसूरत लड़की बन गई हो।''

Shilpa Shetty की फिल्म 'सुखी' का फर्स्ट लुक आया सामने, एक्ट्रेस का अंदाज मचा रहा बवाल

कैसे किया था शादी के लिए प्रपोज 

पोस्‍ट में आगे लिखा, ''अगले कुछ दिनों में उन्होंने हर दूसरी रात मद्रास से बंबई तक तूफानी उड़ानों में यात्रा की और मेरे साथ डिनर किया। इन जादुई शामों में से एक में उन्होंने सवाल किया, क्या तुम मुझसे शादी करोगी? यहां एक सपना साकार हुआ जो मैंने टीन एज से देखा था। हमने खुशी-खुशी शादी की, और मैंने अपना जीवन एक समर्पित पत्नी के रूप में शुरू किया। मुझे इस महान इंसान के विभिन्न पहलू और गुण देखने को मिले। वह उन सभी लोगों से भिन्न थे, जिनसे मैं कभी मिली हूं, एक ऐसा व्यक्ति जो शालीन था और उसकी रॉयलनेस हर तरफ बिखेरती थी।''

Criket World Cup 2023 Trophy: उर्वशी रौतेला ने क्रिकेट लवर्स को दिया सरप्राइज, वर्ल्ड कप ट्रॉफी के संग दिया दिलकश पोज

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement