मशहूर पंजाबी अभिनेत्री दलजीत कौर (Daljeet Kaur) का 69 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद लुधियाना में निधन हो गया। Daljeet Kaur को कई सुपरहिट पंजाबी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने के लिए जाना जाता था। 10 से ज्यादा हिंदी और करीब 70 पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकीं दलजीत कौर के निधन से सिनेमाजगत में शोक का माहौल है। पंजाबी फिल्म 'पुत्त जट्टां दे', 'मामला गड़बड़ है', 'की बनू दुनिया दा' और 'सरपंच' जैसी फिल्मों में नजर आईं Daljeet Kaur को सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Daljeet Kaur के निधन की दुखद खबर की पुष्टि करते हुए, फेमस पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'दलजीतकौर जी.. आप एक प्रेरणा थीं... बहुत दुखद खबर। मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे आपके साथ काम करने का अवसर मिला।'
यह भी पढ़ें: Drishyam 2 Review: 7 साल के बाद एक बार फिर पर्दे पर आकर छा गई सलगांवकर परिवार की कहानी, फिल्म देखने से पहले जानें रिव्यू
सिंगर मीका सिंह ने ट्वीट किया, 'खूबसूरत अभिनेत्री, पंजाब की लीजेंड दलजीतकौर दुखद रूप से हमें अपनी खूबसूरत यादों के साथ छोड़ गई हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें शांति मिले।'
अभिनेता सतीश शाह ने दलजीत कौर को याद करते हुए लिखा, 'एक प्यारी दोस्त और बैचमेट दलजीत कौर, जो गुजरे जमाने की पंजाबी एक्ट्रेस थीं। उनकी आत्मा को शांति मिले। एफटीआईआई 1976 बैच।'
दलजीत कौर (Daljeet Kaur) अभिनेत्री के साथ-साथ हॉकी और कबड्डी की खिलाड़ी भी थीं। दलजीत कौर ने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद नेशनल स्कूल ऑफ फिल्म एंड ड्रामा पुणे डिप्लोमा किया था। दलजीत कौर (Daljeet Kaur) की पहली फिल्म साल 1976 में आई फिल्म 'दाज' थी। Daljeet Kaur ने सड़क दुर्घटना में अपने पति हरमिंदर सिंह की मौत के बाद लंबे समय तक फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। जिसके बाद साल 2001 में उन्होंने पंजाबी फिल्म 'सिंह बनाम कौर' (Singh VS Kaur) में गिप्पी ग्रेवाल की मां की भूमिका निभाई थी।
Akshay Kumar कर रहे हैं पत्नी ट्विंकल खन्ना की जासूसी, यूनिवर्सिटी से एक्ट्रेस ने शेयर किया VIDEO