![Shweta Rohira](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ और अभिनेत्री श्वेता रोहिरा को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। श्वेता रोहिरा का एक्सीडेंट हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर हादसे के बाद की अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें वह अस्पात के बेड पर गंभीर हालत में नजर आ रही हैं। उनके पूरे पैर पर प्लास्टर है और होंठों पर भी पट्टी लगी है। फोटो में श्वेता गंभीर हालत में नजर आ रही हैं। उनकी ये तस्वीर देखने के बाद उनके फैंस भी काफी चिंतित हो गए हैं।
भयानक हादसे का शिकार हुईं श्वेता रोहिरा
श्वेता रोहिरा ने पोस्ट शेयर करते हुए इस हादसे की जानकारी दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'जिंदगी सरप्राइजेस से भरी होती है, है ना? एक मोमेंट में 'कल हो ना हो' गुनगुना रहे होते हैं और अपने दिन को व्यवस्थित रखने की प्लानिंग कर रहे होते हैं, लेकिन दूलरे ही मोमेंट पर जिंदगी यह कहने का डिसाइड करती है कि 'मेरी चाय पकड़ो' और एक बाइक आपके रास्ते में भेज देती है। मेरी गलती ना होते हुए भी मैंने खुद को चलते-चलते उड़ते पाया और फोर्स के साथ नीचे गिर गई।'
श्वेता रोहिरा ने दिखाया अपना हाल
श्वेता ने आगे लिखा- 'टूटी हुई हड्डियां, चोट के निशान, और बिस्तर पर अंतहीन घंटे , ये सब मेरी लिस्ट में नहीं था। लेकिन, शायद ब्रह्मांड ने सोचा कि मुझे धैर्य के पाठ की जरूरत है या वह सिर्फ यह चाहता था कि मैं अस्पताल ड्रामा में अपने खुद के मिनी-सोप ओपेरा में अभिनय करूं। सच तो यह है कि कभी-कभी जिंदगी हमें तोड़ने के लिए, हमें फिर से मजबूत बनाने के लिए झकझोरती है। आखिर विनाश ही निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है। और जबकि अब यह दुखदायी है, मैं जानती हूं कि यह सिर्फ एक चैप्टर है, पूरी कहानी नहीं।'
फैंस को कही ये बात
'तो.. मैं यहां हूं- पूरे विश्वास के साथ जीती हुई, उम्मीद को पकड़े हुए, दर्द में भी हंसते हुए और खुद को ये विश्वास दिलाते हुए की ये वक्त भी गुजर जाएगा। जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी होती है। जैसा कि फिल्मों में कहते हैं ना- 'पिक्चर अभी बाकी है, मेरे दोस्त।' जो कोई भी मुश्किल दौर से गुजर रहा है, याद रखें- खुद को मोमेंट को सरेंडर कर दें और प्रोसेस पर यकीन रखें। दर्द हमेशा के लिए नहीं है, लेकिन लचीलापन हमेशा के लिए है। मैं अस्पताल के बेड पर हम्प्टी-डम्प्टी लग रही होऊंगी,लेकिन जल्दी वापसी करूंगी। नया गाना गुनगुनाते हुए।' श्वेता का ये हाल देखने के बाद उनके फैंस और सेलिब्रिटी दोस्त हैरान हैं और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।