Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'बिग बॉस तेलुगु 5' के ग्रैंड फिनाले की टीआरपी से खुश है शो के निर्माता

'बिग बॉस तेलुगु 5' के ग्रैंड फिनाले की टीआरपी से खुश है शो के निर्माता

शो के ग्रैंड फिनाले में डायरेक्टर एसएस राजामौली और 'ब्रह्मास्त्र' की टीम के साथ भारत के टॉप स्टार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नजर आए।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : December 31, 2021 21:31 IST
Bigg Boss Telugu 5
Image Source : INSTAGRAM/ BIGGBOSSTELUGU.OTT Bigg Boss Telugu 5

Highlights

  • इस कार्यक्रम में नानी और उनके 'श्याम सिंह रॉय' के सह-कलाकार सई पल्लवी और कृति शेट्टी भी थे।
  • हालांकि यह पिछले सीजन के फिनाले की रेटिंग से कम रही।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलिटी शो 'बिग बॉस तेलुगु 5' के ग्रैंड फिनाले ने टीआरपी पर अच्छी रेटिंग हासिल की, हालांकि यह पिछले सीजन के फिनाले की रेटिंग से कम रही।

साढ़े चार घंटे लंबे एपिसोड की रेटिंग्स आउट हो गई हैं। बार्क के अनुसार, स्टार एमएए को ग्रैंड फिनाले के लिए 18.4 (एसडी और एचडी) टीवीआर रेटिंग मिली है।

जबकि टीआरपी रेटिंग शहरी श्रेणी में कुछ प्रभावशाली संख्या दशार्ती है, लेकिन इसकी रेटिंग सीजन 3 और 4 की तुलना में कम है।

शो के ग्रैंड फिनाले में डायरेक्टर एसएस राजामौली और 'ब्रह्मास्त्र' की टीम के साथ भारत के टॉप स्टार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नजर आए।

साथ ही, 'पुष्पा' टीम- रश्मिल्का मंदाना, देवी श्री प्रसाद और सुकुमार अपनी फिल्म के प्रचार के साथ-साथ शो को आगे बढ़ाने के लिए मौजूद थे।

इस कार्यक्रम में नानी और उनके 'श्याम सिंह रॉय' के सह-कलाकार सई पल्लवी और कृति शेट्टी भी थे। मेजबान के रूप में नागार्जुन के साथ, सीजन एक उच्च नोट पर समाप्त हुआ।

'बिग बॉस' के निर्माताओं ने रियलिटी शो के ओटीटी संस्करण की घोषणा की है, जो फरवरी 2022 में शुरू होने की संभावना है।

इनपुट - आईएएनएस

शिवांगी जोशी ने मोहसिन खान संग ब्रेकअप वाली खबर पर तोड़ी चुप्पी, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को-स्टार संग फिर आएंगी नजर

वाणी कपूर ने कहा- 'शमशेरा' का हिस्सा बनना किसी सपने से कम नहीं 

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के लिए साल 2021 रहा बेहद ख़ास, जानिए कैसे?

 

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement