Highlights
- हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम किया है।
- हरनाज संधू 21 साल की हैं और 21 साल बाद भारत में मिस यूनिवर्स का ताज वापस आया है।
- हरनाज संधू से पहले सुष्मिता सेन और लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बन चुकी हैं।
Miss Universe 2021: भारत के लिए आज बेहद गर्व का दिन है, क्योंकि 21 साल बाद भारत की कोई सुंदरी मिस यूनिवर्स बनी है। जी हां, सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के बाद हरनाज संधू के रूप में भारत को तीसरी मिस यूनिवर्स मिल गई है। हरनाज संधू ने 21 साल की उम्र में ये ताज अपने नाम किया है। चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज ने जैसे ही ये ताज जीता उन्हें हर तरफ से बधाईयां मिलने लगीं। बॉलीवुड की तरफ से भी हरनाज को ढेरों बधाईयां मिल रही हैं।
प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर खान, दीया मिर्जा और कंगना रनौत समेत कई सेलेब्स ने हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स 2021 बनने की बधाई दी। प्रियंका चोपड़ा ने हरनाज संधू को बधाई देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- मिस यूनिवर्स हैं मिस इंडिया। बधाई हो हरनाज संधू, 21 साल बाद क्राउन वापस लाने के लिए।
भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने हरनाज संधू को बधाई दी और लिखा- हर हिंदुस्तानी की नाज।
करीना कपूर खान ने भी हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स 2021 बनने की बधाई दी।
कंगना रनौत ने लिखा- कितनी खुशी की खबर है, हरनाज संधू को बधाई।
बिदिता बाग ने उन्हें इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर इंडिया का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी।
Proud Moment! जब इंडिया की हरनाज संधू को पहनाया गया मिस यूनिवर्स 2021 का क्राउन | Video
आनंद महिंद्रा ने लिखा- सुबह की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती है।
दीया मिर्जा ने लिखा- भारत को तुम पर गर्व है, बधाई हो हरनाज कौर संधू। चक दे पट्टे।
ये भी पढ़ें-