Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. प्रख्यात गायिका संध्या मुखर्जी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया अफसोस, पिछले दिनों इस वजह से आई थी चर्चा में

प्रख्यात गायिका संध्या मुखर्जी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया अफसोस, पिछले दिनों इस वजह से आई थी चर्चा में

आपको बता दें कि संध्या मुखर्जी पिछले दिनों पद्मश्री पुरस्कार के प्रस्ताव से इनकार करने के कारण चर्चा में आई थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: February 16, 2022 12:16 IST
 गायिका संध्या मुखर्जी- India TV Hindi
Image Source : TWITTER  गायिका संध्या मुखर्जी

प्रख्यात बंगाली गायिका संध्या मुखर्जी का कोलकाता के एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्हें 7 फरवरी को सांस फूलने की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनके जाने से संस्कृति जगत और निर्धन हो गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुखर्जी के मधुर गीत आने वाली पीढ़ियों को भी सुख प्रदान करते रहेंगे।

मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘गीतश्री संध्या मुखोपाध्याय के गुजर जाने से हम सभी दुखी हैं। हमारा सांस्कृतिक संसार और निर्धन हो गया है। उनके मधुर गीत आने वाली पीढ़ियों को भी सुख प्रदान करते रहेंगे। दुख की इस घड़ी में मेरी संवदेनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।’’

मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी का निधन, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

आपको बता दें कि संध्या मुखर्जी पिछले दिनों पद्मश्री पुरस्कार के प्रस्ताव से इनकार करने के कारण चर्चा में आई थी। बताया जाता है कि जब केंद्र सरकार के अधिकारियों ने उनकी सहमति के लिए गायिका से संपर्क किया तो संध्या मुखर्जी ने यह सम्मान लेने से इनकार कर दिया था।

संध्या मुखर्जी ने कई बंगाली फिल्मों और कई हिंदी फिल्मों के लिए गाने गाए। संध्या मुखर्जी  मशहूर संगीतकार एसडी बर्मन, मदन मोहन, नौशाद, अनिल विश्वास और सलिल चौधरी सहित जैसे म्यूजिक कंपोजरों के साथ मिलकर कई मशहूर गाने दिए।

याद आ रहा है तेरा प्यार: बप्पी दा के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, सेलेब्स दे रहे श्रद्धांजलि

बंगाल सरकार द्वारा बंग विभूषण से सम्मानित संध्या मुखर्जी को प्ले बैक सिंगर के तौर पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement