सिनेमाघरों में दिवाली के मौके पर कई बिग बजट फिल्में रिलीज हुईं, जो अब बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही हैं। कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 3' से लेकर अजय देवगन, करीना कपूर और अर्जुन कपूर स्टारर 'सिंघम अगेन' जैसी फिल्में पिछले दिनों रिलीज हुईं। इसी बीच एक मामूली बजट में बनी फिल्म भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसने बिना किसी प्रमोशन या बड़े स्टार के ही बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल कर ली है। फिल्म निर्माता प्रवीण हिंगोनिया की फिल्म 'नवरस कथा कोलाज' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने ओपनिंग वीकेंड में 2.19 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है।
क्या है नवरस कथा कोलाज की कहानी?
खास बात तो ये है कि इस फिल्म की कहानी से लेकर निर्देशन, निर्माण और फिल्म में सभी नौ भूमिकाएं भी खुद प्रवीण हिंगोनिया ने ही निभाई हैं। इसे उन्होंने एसकेएच पटेल के साथ स्वारध्रुपद प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया है और अभिषेक मिश्रा इसके को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म की कहानी, मानव अनुभव के नौ रसों (नवरस) यानी की 9 सेंटिमेंट्स के इर्द-गिर्द घूमती है।
दर्शकों से मिला पॉजिटिव रिस्पॉन्स
'नवरस कथा कोलाज' को समीक्षकों से भी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं। फिल्म की ओपनिंग वीकेंड की सफलता ने सभी को हैरानी में डाल दिया है। 'नवरस कथा कोलाज' को लेकर अब मेकर्स की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। दूसरी तरफ फिल्म ने दर्शकों के बीच भी जबरदस्त बज बना लिया है। फिल्म की जबरदस्त कहानी और क्लाइमैक्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। माउथ पब्लिसिटी का लोगों पर काफी असर हुआ और जनता थिएटर की ओर खींची चली जा रही है।