Adipurush: 'तानाजी' (Tanhaji) जैसी दमदार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) की अगली फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का इंतजार बहुत बेसब्री से किया जा रहा था। एक तो फिल्म की कहानी रामायण पर आधारित बताई गई है, ऊपर से फिल्म में पैन इंडिया स्टार प्रभास (Prabhas), प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने वाले है। फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को रावण और कृति सेनन (Kriti Sanon) को सीता के रोल के लिए कास्ट किया गया।
मेकर्स ने बताया की फिल्म 500 करोड़ के बजट में बनाई जा रही है और ये इंडियन ऑडियंस (Indian Ideas) को उनकी संस्कृति से जुड़ी कहानी के साथ बेहतरीन विजुअल देखने को मिलेगा। 2 अक्टूबर को फैन्स की जोरदार एक्साइटमेंट के बीच फिल्म का टीजर, खूब धमाकेदार अंदाज में भगवान राम की नगरी अयोध्या से लॉन्च किया गया। लेकिन टीजर (Teaser) देखने के बाद जनता का जो रिएक्शन आया उसकी उम्मीद मेकर्स को शायद बिल्कुल भी नहीं रही होगी।
'आदिपुरुष' की रिलीज टली
आदिपुरुष (Adipurush) के डायरेक्टर ने सोमवार की सुबह को अनाउंस किया कि फिल्म की रिलीज को अगले साल तक के लिए टाला जा रहा है। फिल्म अब 16 जून 2023 में रिलीज की जाएगी, आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट करके फिल्म की रिलीज टाले जाने की जानकारी दी है।
'जय श्री राम' के साथ शुरुआत करते हुए, ओम राउत ने स्टेटमेंट में कहा, 'आदिपुरुष एक फिल्म नहीं है, बल्कि प्रभु श्री राम के प्रति हमारी भक्ति, और संस्कृति और इतिहास के प्रति हमारे कमिटमेंट का रिप्रेजेंटेशन है। दर्शकों को एक कंप्लीट विजुअल एक्सपीरियंस देने के लिए, हमें फिल्म पर काम कर रही टीमों को और समय देने की जरूरत है, आदिपुरुष अब 16 जून 2023 को रिलीज होगी।'
इस नोट में रामचरितमानस की चौपाई भी लिखी है- 'रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाई पर वचन न जाई' स्टेटमेंट को खत्म करते हुए लिखा है, 'हम एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए कमिटेड हैं जिसपर भारत को गर्व होगा। आपका सपोर्ट, प्यार और आशीर्वाद हमें आगे बढ़ाता रहेगा।'
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 16: सुम्बुल घर के इस कंटेस्टेंट पर भड़की, लगाई क्लास, बोलीं- 'पापा' पर मत जाना
Disenchanted: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म 'डिसीनचांटेड', शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज
Dharavi Bank Teaser: 'अन्ना' सुनील शेट्टी की पहली वेब सीरीज का टीजर हुआ रिलीज, कुछ ऐसा होगा किरदार