Highlights
- सलमान खान और सलीम खान को धमकी भरा खत मिला है।
- जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
- इस मामले में सलमान खान से भी पुलिस ने पूछताछ की थी।
Salman Khan: मुंबई पुलिस ने गुरुवार को कहा कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान को धमकी भरा पत्र लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का पब्लिसिटी स्टंट था। यह धमकी बिश्नोई के सहयोगी विक्रम बराड़ के कहने पर दी गई थी, जो फिलहाल कनाडा में है। पुलिस के मुताबिक तीन लोग मुंबई में धमकी भरा पत्र देने आए थे। वे सौरभ महाकाल से मिले थे, जिनसे मुंबई क्राइम ब्रांच ने आज छह घंटे तक पूछताछ की।
पुलिस ने धमकी भरा खत देने वाले की भी पहचान कर ली है।
सलीम और सलमान खान से मुंबई पुलिस ने की पूछताछ, कुछ दिनों पहले मिला था धमकी भरा खत
पूछताछ में यह भी पता चला है कि सलमान खान को धमकी भरे खत के पीछे विक्रम बराड़ का हाथ है। बराड़ राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं। उसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले हैं। 5 जून को मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड सैरगाह में कथित रूप से अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को संबोधित "तुम्हारा मूस वाला कर देंगे" के मैसेज वाला एक खत मिला।
सलमान खान को धमकी भरे खत पर लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस से क्या कहा? जानिए
पत्र सलीम खान के गार्ड्स ने देखा था जहां अनुभवी स्क्रिप्ट राइटर आमतौर पर सुबह की सैर के बाद बैठते हैं।