Highlights
- फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने पीएम मोदी का यह वीडियो शेयर कर उन्हें धन्यवाद दिया है
- बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने फिल्म की तारीफ की है
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की हर कोई तारीफ कर रहा है। अब इसकी तारीफ देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी की है। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्में कई बार बनाई जानी चाहिए। फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर उन्हें आभार जताया है।
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा पीएम मोदी ने द कश्मीर फाइल्स का सिर्फ जिक्र ही नहीं बल्कि इसके डायरेक्टर को भी निडर बताया है। उन्होंने कहा- 'इतनी बड़ी घटना...कोई फिल्म नहीं बना पाया क्योंकि सत्य को दबाने की लगातार कोशिश हुई है। हमारे देश में भारत विभाजन जब हमने 14 अगस्त को एक हॉरर डे के रूप में याद करने के लिए तय किया तो कई लोगों को बड़ी परेशानी हो गई। कैसे भूल सकता है देश। कभी कभी उससे भी सीख मिलती है। भारत विभाजन में ऑथेन्टिक कोई फिल्म नहीं बनी है इसलिए इन दिनों आपने देखा होगा कश्मीर फाइल्स फिल्म की चर्चा चल रही है।'
आगे पीएम ने कहा कि जो लोग हमेशा फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के झंडे लेकर घूमते हैं, वो पूरी जमात बौखला गई है पिछले पांच-छह दिन से. और इस फिल्म की, तथ्यों और आर्ट के आधार पर इसकी विवेचना करने के बजाय उसको हतोत्साहित करने की मुहिम चला दी है...एक पूरे इको-सिस्टम ने. कोई सत्य उजागर करने का साहस करे, उसे जो सत्य लगा उसने प्रस्तुत करने की कोशिश की, लेकिन उस सत्य को ना समझने की ना स्वीकारने की तैयारी है, ना ही दुनिया इसे देखे इसकी मंजूरी है, जिस प्रकार का षडयंत्र पिछले पांच-छह दिन से चल रहा है।'
इस पूरे वीडियो को शरय करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा- धन्यवाद @PMOIndia @narendramodi... दुश्मन और सच पर इतना मजबूत तर्क रखने के लिए। एक #NewIndia उभर रहा है।