साल 1991 रिलीज हुई फिल्म ‘फूल और कांटे’ सुपरहिट रही। इस फिल्म में अजय देवगन और मधु की जोड़ी देखने को मिली। फिल्म में आरिफ खान लीड विलेन के रोल में थे। उनके किरदार का नाम रॉकी था। ये किरदार लोगों का पसंदीदा रहा। इस फिल्म में उनके स्टाइलिश अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया और उन्हें एक के बाद एक कई रोल ऑफर होने लगे। इस सब के बीच ही 'फूल और कांटे' फेम एक्टर ने फिल्मों से दूरी बना ली। उन्होंने अचानक ही लाइमलाइट की इस दुनिया को अलविदा कह दिया और चकाचौंध से दूर धर्म की राह चुन ली। काफी वक्त तक वो गुमनाम जिंदगी बिताते रहे, लेकिन अब वो मौलान आरिफ खान के नाम से दोबारा चर्चा में आ गए हैं।
इस फिल्म से हिट हुआ था 'रॉकी'
फिल्म ‘फूल और कांटे’ अजय देवगन की डेब्यू फिल्म थी। इसी फिल्म से आरिफ खान ने भी डेब्यू किया था। फिल्म में उन्होंने विलेन रॉकी का दमदार किरदार निभाया था, जो अजय देवगन से लोहा लेता है और उन्हें धौंस भी दिखाता है। ये एक ड्रगी का किरदार था जो कॉलेज में ड्रग्स बेचता था। इतना ही नहीं इस किरदार को एक मनचले के तौर पर भी दिखाया गया। ये किरदार काफी चर्चा में रहा और इसी के बल पर आरिफ ने बॉलीवुड में अपने पैर जमा लिए। करियर के पीक पर ही उन्होंने फिल्मी दुनिया को बाय-बाय कह दिया।
यहां देखें वीडियो
अब जी रहे ऐसी जिंदगी
इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद आरिफ ने कभी बॉलीवुड में न वापसी की, न दोबारा लौटने का मन जाहिर किया। कोरोना काल में उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो मौलाना के रूप में नजर आए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो गए। लंबी दाढ़ी, कुर्ते और टोपी में आरिफ बिल्कुल पहचान में नहीं आए। उन्हें एक झलक में पहचानना बहुत ही मुश्किल था। इसके बाद ही खुलासा हुआ कि उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है और वो धर्म की राह पर हैं। फिलहाल अब जमातों में लोगों को इस्लाम का पाठ पढ़ाते हैं और इस्लाम का प्रचार-प्रसार करते हैं।