Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गदर की सकीना ने किया खुलासा, राकेश रोशन ने कम उम्र में माँ का रोल करने को बताया था गलत फैसला

गदर की सकीना ने किया खुलासा, राकेश रोशन ने कम उम्र में माँ का रोल करने को बताया था गलत फैसला

'गदर' की 'सकीना' अमीषा 'द कपिल शर्मा शो' के आने वाले एपिसोड में अपने को-स्टार सनी देओल के साथ नजर आएंगी।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Jul 15, 2023 7:48 IST, Updated : Jul 15, 2023 8:06 IST
GADAR
Image Source : SOCIAL GADAR

'गदर' में सकीना की भूमिका में नजर आने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' में भी अपनी इसी भूमिका को दोहरा रही है। उन्होंने कहा कि इस किरदार ने उनके दिमाग पर इतनी गहरी छाप छोड़ी कि 23 साल बाद भी उन्हें दोबारा अपने इस रोल को निभाने के लिए किसी तैयारी की जरूरत नहीं पड़ी। अमीषा 'द कपिल शर्मा शो' के आने वाले एपिसोड में अपने को-स्टार सनी देओल के साथ नजर आएंगी।

सकीना मेरी रगों में 

'गदर: एक प्रेम कथा' की शाश्वत प्रेम कहानी में सनी देओल और अमीषा पटेल ने तारा सिंह और सकीना की आइकॉनिक ऑन-स्क्रीन कपल को जीवंत किया। इस भूमिका को दोबारा निभाने के बारे में बात करते हुए, अमीषा ने कहा, "गदर में सकीना के किरदार ने मेरे दिमाग पर इतनी गहरी छाप छोड़ी है कि 23 साल बाद भी, मुझे 'गदर 2' के लिए दोबारा इस रोल को निभाने के लिए किसी तैयारी की जरूरत नहीं पड़ी। सकीना मेरी रगों में दौड़ती है और मैं उसके साथ एक गहरा रिश्ता महसूस करती हूं।''

सदाबहार फिल्म है ग़दर 
इसके आगे उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि गदर उन सदाबहार फिल्मों में से एक है जिसे बार-बार देखा जा सकता है। यह भारत की सामूहिक चेतना का हिस्सा बन गई है। इसलिए, फिल्म को दोबारा देखना मेरे लिए जरूरी नहीं था क्योंकि सकीना मेरे भीतर बसी हुई है।"

राकेश रोशन ने दी थी ये सलाह 
इस बारे में आगे बात करते हुए कि फिल्म निर्माता राकेश रोशन सहित कितने लोगों ने उनके करियर के शुरुआती दिनों में मां की भूमिका निभाने के उनके फैसले पर सवाल उठाया था, अमीषा ने कहा, "जब गदर की पेशकश की, तो कई लोगों ने मुझे मना करने की सलाह दी यह दावा करते हुए कि मैं मां की भूमिका के लिए बहुत छोटी थी।"

बॉबी को समझे थे असली देवर 
"लेकिन, जैसा कि मेरा हमेशा से मानना रहा है, यह सब किरदार के बारे में है। चुनौतियों का सामना करना और अलग-अलग भूमिकाएं निभाना जरूरी है। हालांकि, एक अन्य फिल्म की शूटिंग के दौरान एक मनोरंजक घटना घटी, जब सनी जी एक अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे, और मैं उनके भाई बॉबी के साथ 'हमराज़' की शूटिंग कर रही थी।" "हम जयपुर में थे, फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। एक सीन में, मुझे बॉबी को गले लगाना था। अचानक, लोग चिल्लाने लगे, 'अरे, उसे छोड़ दो! वह तुम्हारे भाई की ज़िम्मेदारी है। तारा सिंह (सनी देयोल) ) उसे पाकिस्तान से वापस लाया था।"

'द कपिल शर्मा शो' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

यह भी पढ़ें: 'गदर 2': कौन हैं तारा और सकीना की बहू सिमरत कौर? पुरानी तस्वीरों को लेकर चर्चा में एक्ट्रेस

तमन्ना भाटिया ने अलग अंदाज में सेलिब्रेट की 'जी करदा' की सक्सेस, पहुंची वहां जिसका किसी को नहीं था अंदाजा

मनाली की बाढ़ में फंसे Dangerous Ishq के एक्टर की हुई घर वापसी, दिखाया आंखों देखा मंजर!

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement