साउथ की मशहूर एक्ट्रेस पायल राजपूत जो हमेशा अपनी प्रोफेशनल लाइफ और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर लाइमलाइट रहती हैं। वह एक बार फिर चर्चा में बनी हुई हैं, लेकिन इस बार कुछ और बात है। एक्ट्रेस अपनी वर्क लाइफ की वजह से फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। पायल राजपूत ने 'रक्षणा' प्रोड्यूसर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर हैरान कर देना वाला खुलासा किया है, जिसके बाद से हलचल मच गई है। इसके पहले हिंदी टेलीविजन अभिनेत्री कृष्णा मुखर्जी ने 'शुभ शगुन' के प्रोड्यूसर पर हैरेसमेंट और ड्यू अमाउंट जैसे गंभीर आरोप लगए थे।
पायल राजपूत ने 'रक्षणा' प्रोड्यूसर्स पर लगाया आरोप
टॉलीवुड अभिनेत्री पायल राजपूत ने 'रक्षणा' के निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है क्योंकि उन्हें अभी तक उनके काम के बकाया पैसे नहीं दिए हैं। सोमवार को अभिनेत्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपबीती शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है। अपने आधिकारिक बयान में पायल ने यह दावा किया कि निर्माताओं ने फिल्म का प्रमोशन नहीं करने पर उन्हें तेलुगु फिल्मों से बैन करने की धमकी दी है। इतना ही नहीं इस चौंकाने वाले पोस्ट में एक्ट्रेस में कई खुलासे किए हैं, जिनके बारे में जानकार आप भी हैरान होने वाले हैं।
पायल राजपूत को बैन करने की दी धमकी
साउथ एक्ट्रेस की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक पायल राजपूत ने यह भी आरोप लगाया कि हालिया बैठकों के दौरान 'रक्षणा' के निर्माताओं ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें प्रॉपर्टी दिखाने पर भी जोर दिया। पायल ने ये भी बताया है कि उनकी टीम ने उनके साथ बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उनका बकाया देने से भी इनकार कर दिया है। वहीं अब इन सब से परेशान होकर साउथ एक्ट्रेस ने फिल्म प्रमोश करने के लिए उन पर दबाव डालने के लिए 'रक्षणा' निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई मांग की है। उन्होंने उनके साथ हुए दुर्व्यवहार, तेलुगु फिल्मों में बैन करने की धमकी और अनुचित मांगों का आरोप लगाते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की भी मांग की है।
इस वजह से प्रोड्यूसर्स पर लगाया आरोप
पायल राजपूत ने अपने इस पोस्ट में बताया है कि 'मेरे पास एक फिल्म है रक्षणा जिसे 2019 और 2020 में शूट किया गया था, इसका ओरिजिनल नाम 5Ws था। रिलीज में देरी होने के कारण अब वे मेरे काम का बिना पैसे दिए फिल्म के प्रमोशन में आने की मांग कर रहे हैं। मैंने उन्हें प्रमोशन करने के लिए मना कर दिया जिसे बाद रक्षणा के मेकर्स ने मुझे तेलुगु सिनेमा से बैन करने की धमकी दी।' पायल ने आगे कहा, 'हमारी टीम ने रक्षणा के डिजिटल प्रमोशन के लिए बातचीत करने की भी कोशिश की और मैंने उनसे मेरे ड्यू अमाउंट का भुगतान करने की बात भी कही। हालांकि, उन्होंने समझौता करने से इनकार कर दिया, इतना ही नहीं मेरे नाम का इस्तेमाल इस तरह से किया जिससे मेरी छवि खराब हो मैं अब ये सब और बर्दाश्त नहीं कर सकती हूं।"