Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पवन कल्याण के जन्मदिन पर फैंस को मिला सरप्राइज, धांसू एक्शन से भरपूर है फि​ल्म 'ओजी' का टीजर

पवन कल्याण के जन्मदिन पर फैंस को मिला सरप्राइज, धांसू एक्शन से भरपूर है फि​ल्म 'ओजी' का टीजर

Pawan Kalyan Birthday: साउथ के धांसू एक्टर पवन कल्याण के जन्मदिन के मौके पर उनकी आगामी फिल्म 'ओजी' का टीजर रिलीज किया गया है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Sep 02, 2023 16:08 IST, Updated : Sep 02, 2023 16:08 IST
OG Teaser
Image Source : INSTAGRAM OG Teaser

Pawan Kalyan Birthday: पवन कल्याण स्टारर फिल्म 'ओजी' के निर्माताओं ने शनिवार को उनके 52वें जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग एक्शन फिल्म के हाल ही में लॉन्च किए गए टीजर में स्टार की 'हंग्री चीते' की एक झलक साझा की। टीजर फैंस को ओजस गंभीरा उर्फ 'ओजी' नाम के गैंगस्टर से परिचित कराता है, जिसका किरदार पवन कल्याण ने निभाया है।

ब्लॉकबस्टर है टीजर

एक मिनट, चालीस सेकंड लंबे टीज़र की बात करें तो, यह खून-खराबे, एक्शन दृश्यों से भरपूर है और अभिनेता को मुंबई के एक घातक गैंगस्टर होने के इर्द-गिर्द घूमने वाली घटनाओं के कारण 'हंग्री चीता' कहा जाता है। टीज़र पर एक नजर डालने पर यह कहना आसान है कि फिल्म के चारों तरफ ब्लॉकबस्टर लिखा हुआ है। टीजर जारी होने के बाद, फिल्म और पावर स्टार से उम्मीदें बढ़ गई हैं। 

इमरान हाशमी का तेलुगु सिनेमा में डेब्यू

फिल्म के प्रोडक्शन बैनर 'डीवीवी एंटरटेनमेंट' ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टीज़र शेयर करते हुए लिखा, 'यहां है... हंग्री चीता आ गया है।' फिल्म में सह-कलाकार इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अनुभवी अभिनेता प्रकाश राज, अर्जुन दास और श्रिया रेड्डी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह 'ओजी' डीवीवी दानय्या द्वारा निर्मित, डीवीवी एंटरटेनमेंट बैनर के तहत सुजीत द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म का संगीत थमन एस ने दिया है। इमरान हाशमी जो 'ओजी' के साथ तेलुगु सिनेमा में कदम रख रहे हैं, अपने ऑनस्क्रीन प्रतिद्वंद्वी पवन कल्याण के साथ भिड़ते नजर आएंगे।

Jailer OTT Release Date: खत्म हुआ इंतजार, रजनीकांत की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जेलर' इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज

आदिल खान ने किया राखी सावंत के खिलाफ 200 करोड़ का मानहानि केस, साथ ही लगाए कई गंभीर आरोप

पुराने किस्से : अमिताभ बच्चन ने सुनाया पिता हरिवंश राय की शादी का किस्सा, कहा बाबूजी ने की थी इंटरकास्ट मैरिज, सरोजिनी नायडू ने दिया था साथ

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement