Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती के फैंस के लिए गुड न्यूज, 'भीमला नायक' हिंदी में भी होगी रिलीज

पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती के फैंस के लिए गुड न्यूज, 'भीमला नायक' हिंदी में भी होगी रिलीज

पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती-स्टारर के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई हैं। क्योंकि इन स्टार्स की अपकमिंग फिल्म 'भीमला नायक' हिंदी में भी रिलीज होगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 11, 2022 20:59 IST
Pawan kalyan and rana daggubati film Bheemla Nayak
Image Source : INSTAGRAM/PAWANKALYAN.K Pawan kalyan and rana daggubati film Bheemla Nayak 

पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती-स्टारर के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई हैं। क्योंकि इन स्टार्स की अपकमिंग फिल्म 'भीमला नायक' हिंदी में भी रिलीज होगी। 

पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती-स्टारर 'भीमला नायक' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी, निर्माता मल्टीस्टारर की हिंदी रिलीज के लिए भी तैयारी कर रहे हैं। 'भीमला नायक' के निर्माता सूर्यदेवरा नागा वामसी ने बहुप्रतीक्षित फिल्म की हिंदी रिलीज की पुष्टि की है।

अपने हाल के एक साक्षात्कार में, जब नागा वामसी से 'भीमला नायक' के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि फिल्म सुपरहिट होगी। इसलिए हमने इसकी हिंदी रिलीज भी करेंगे।

नागा वामसी ने कहा कि हालांकि नागा वामसी ने समझाया मलयालम फिल्म 'अयप्पनम कोशियुम' का रूपांतरण है, दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया जाएगा। हमने मूल फिल्म से कहानी ली है। हमारे लेखक त्रिविक्रम श्रीनिवास ने स्क्रिप्ट के काम में शानदार काम किया है।

'भीमला नायक' 25 फरवरी या 1 अप्रैल को रिलीज होगी।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की हो चुकी है शादी? एक्ट्रेस ने दिया चौंकाने वाला बयान

फिल्म में राणा दग्गुबाती ने पवन कल्याण के प्रतिद्वंद्वी की भूमिका निभाई है।

एक्शन ड्रामा में नित्या मेनन और संयुक्ता मेनन मुख्य भूमिका में हैं। सागर के चंद्रा निर्देशक हैं, जबकि त्रिविक्रम श्रीनिवास ने पटकथा और संवाद लिखे।

इनपुट आईएएनएस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement