Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'Pathaan' की आंधी में झूम रही दुनिया, शाहरुख खान की फिल्म ने तीसरे दिन की छप्परफाड़ कमाई

'Pathaan' की आंधी में झूम रही दुनिया, शाहरुख खान की फिल्म ने तीसरे दिन की छप्परफाड़ कमाई

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'Pathaan' ने बाक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। फिल्म में डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Jan 28, 2023 6:59 IST, Updated : Jan 28, 2023 6:59 IST
pathaan collection
Image Source : TWITTER pathaan collection

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म 'Pathaan' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई बड़े रिकॉर्ड तीन दिन में ही तोड़ दिए हैं। कोरोना महामारी के बाद से बॉलीवुड फिल्मों का बिजनेस सुस्त चल रहा था, ऐसे में 'पठान' ने बॉलीवुड पर लगे ग्रहण को नए साल के साथ खत्म कर दिया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, 'Pathaan' ने पहले दिन 55 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद ये ऐसी पहली भारतीय हिंदी फिल्म बन गई है जिसकी ओपनिंग इतनी बड़ी हुई है। फिल्म ने दूसरे दिन 70 करोड़ की कमाई की थी, वहीं अब फिल्म ने तीसरे दिन शुक्रवार को 35-36 करोड़ अपने खाते में जमा किए हैं।

यह भी पढ़ें: Pathaan Break 5 Records: शाहरुख खान ने अपने नाम किए ये 5 बड़े रिकॉर्ड, बॉलीवुड के हैं असली 'बादशाह'

Shah Rukh Khan ने तीन दिन के भीतर ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है जिससे एक बात तो साफ है कि फिल्म अपने पहले वीकेंड में 250 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है। क्योंकि शनिवार और रविवार को लोगों की छुट्टी रहती है ऐसे में फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में काफी भीड़ उमड़ेगी। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा मिलेगा। Shah Rukh Khan की फिल्म 'Pathaan' ने साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ 2' की कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। फिल्म अगर इस रविवार तक यानी पहले वीकेंड में 250 करोड़ कमा लेती है तो यह पहली हिंदी फिल्म होगी जो ये रिकॉर्ड भी अपने नाम करेगी।

ये रिश्ता क्या कहलाता है: अभिनव की हालत देख अक्षु की कांपी रूह, अभिमन्यु ने खेला सेफ गेम

फिल्म 'Pathaan' में सलमान खान का कैमियो भी दर्शकों को काफी पसंद आया है। वहीं इस पर बायकॉट के ट्रेंड का भी असर नहीं हुआ। फिल्म के पहले सॉन्ग 'बेशर्म रंग' को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था, लोगों ने यहां तक कह दिया था कि वह इस फिल्म को रिलीज ही नहीं होने देंगे। बता दें कि 'पठान' को दुनियाभर में 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। अब देखना होगा कि शाहरुख खान की फिल्म का ये रिकॉर्ड सलमान खान अपनी फिल्म से तोड़ पाते हैं या नहीं।

Upcoming Twists: सई के खिलाफ साजिश रचेगी पाखी, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मुसीबत के बवंडर में फंसेगी अक्षु

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement