Film Updates: भारत में फवाद खान की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और उनके फैन्स के लिए इस फिल्म की रिलीज एक बड़ा तोहफा होगी। यह फिल्म पाकिस्तानी सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है। फिल्म में फवाद खान और माहिरा खान नजर आएंगे, फिल्म ने पाकिस्तान में जबरदस्त कलेक्शन किया है। दुनिया भर में जोरदार कमाई करने के बाद अब फिल्म के भारत में रिलीज होने की रिपोर्ट्स आ रही हैं।
'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' 13 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और ये फिल्म पाकिस्तानी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। दुनिया भर में फिल्म ने शानदार कमाई की है और यूके बॉक्स ऑफिस पर तो इसने बड़ी इंडियन फिल्मों RRR और KGF 2 को भी पीछे छोड़ दिया है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' 10 मिलियन डॉलर से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है।
इस फिल्म की कहानी लोकल हीरो जिसका नाम मौला जट्ट पर आधारित है। फिल्म की स्टोरी शुरू होती है ममदल नामक एक शहर से जहां मौला जट्ट की फैमिली रहती है, जो पारिवारिक कलह को खत्म करने के बाद हिंसा छोड़ चुका है। फिल्म को मिल रही अपार सफलता से फिल्ममेकर बिलाल लशरी बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि 'दुनिया भर के दर्शकों और समीक्षकों से फिल्म को मिले प्यार से अभिभूत हूं। हमें बहुत फख्र हो रहा है कि 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' ने पाकिस्तान में बनी फिल्म को ग्लोबल मैप पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, क्योंकि ये दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीत रहा है'
बताया जा रहा है कि ये फिल्म इंडिया में भी रिलीज हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' 23 दिसंबर को भारत में रिलीज की जा सकती है। हालांकि इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें-
Bhojpuri Song: रिलीज होते ही छा गया पवन सिंह का गाना 'पुदीना ऐ हसीना' का 2.0 वर्जन
Karan Johar की बायोपिक में काम करेगा ये एक्टर! फिल्ममेकर ने किया खुलासा