Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Zaira Wasim की राह चली ये एक्ट्रेस, मजहब के लिए छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री

Zaira Wasim की राह चली ये एक्ट्रेस, मजहब के लिए छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री

Anum Fayyaz left showbiz: मजहब के लिए अपने करियर को छोड़ने वाली एक्ट्रेसेज में अब एक नाम और जुड़ गया है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस अनम फैयाज ने अपने 11 साल के करियर को इस्लाम के लिए छोड़ दिया है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Feb 20, 2023 15:59 IST, Updated : Feb 20, 2023 15:59 IST
pakistani actress Anum Fayyaz
Image Source : INSTAGRAM_ANUMFAYYAZ pakistani actress Anum Fayyaz

Pakistani Actress Anum Fayyaz: सिनेमा स्क्रीन पर दिखना और अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना देने का सपना लाखों लोग संजोते हैं। कुछ लंबी स्ट्रगल और सालों साल की मेहनत के बाद इस सपने को सच भी कर दिखाते हैं। वहीं कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो इस ग्लैमर वर्ल्ड में सफलता पाने के बाद अपने करियर के चार्म पर पहुंचकर इसे छोड़ देते हैं। ऐसे लोगों में अब एक नया नाम जुड़ गया है। जी हां पाकिस्तानी एक्ट्रेस अनम फैयाज की एक पोस्ट ने पूरे सोशल मीडिया और ग्लैमर वर्ल्ड में सनसनी मचा दी, क्योंकि उन्होंने मजहब की राह चुनकर अपने करियर को अलविदा कह दिया है।  

सोशल मीडिया पर किया ऐलान 

इसके पहले बॉलीवुड से कई मुस्लिम एक्ट्रेस इस्लाम की राह पर चलने के लिए अपने करियर को छोड़ चुकी हैं। वहीं अब जानी मानी  पाकिस्तानी अभिनेत्री अनम फैयाज ने सोशल मीडिया पर ग्लैमर वर्ल्ड से दूर होने के ऐलान कर दिया है। उन्होंने एक लंबा नोट शेयर करके अपने फैंस को यह जानकारी दी है। आपको बता दें कि कई दिनों से अनम बुर्क़ा पहनकर तस्वीरें शेयर कर रही थीं। वहीं अब उनकी पोस्ट से पूरी इंडस्ट्री में हलचल मच गई है।

 
क्या लिखा है अनम की पोस्ट में 

अनम फैयाज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पर यह ऐलान किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है, 'ये मैसेज लिखना बेहद मुश्किल है, क्योंकि आप सभी ने मेरे मीडिया करियर में मुझे हमेशा सपोर्ट किया है। लेकिन मैंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया है। मैं अब इस्लामिक राह पर चलकर जिंदगी गुजारना चाहती हूं। मेरी डिजिटल प्रिजेंस भी अब इस्लामिक लाइफस्टाइल को रिफ्लेक्ट करेगी। मैं आप सभी से गुजारिश करती हूं कि मुझे अपनी दुआओं में याद रखें। आपके कभी ना खत्म होने वाले प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत शुक्रिया।' 

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की वजह से दुबई में फंसी लड़की, VIDEO में रोते-रोते लगाए गंभीर आरोप

इन शोज में आईं नजर 

आपको बता दें कि अनम की फैन फॉलोइंग सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि दुनिया भर है। उन्होंने कई शोज में अपनी परफॉर्मेंस के लिए दर्शकों से प्यार पाया है। उन्होंने 'अहमद हबीब की बेटियां', 'मेरी मां', 'इश्क इबादत', 'परवरिश' जैसे कई शो में किरदार निभाए हैं। 

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट और सई के बीच हुआ सब ठीक? पाखी का होगा जीना मुश्किल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement