डायरेक्टर एसएस राजामौली ने जब से फिल्म RRR के लिए ऑस्कर जीता है तब से अभी तक चर्चा में बने हुए है। कभी अपने अपकमिंग फिल्म को लेकर तो कभी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट्स को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं। निर्देशक एसएस राजामौली भारतीय इतिहास पर आधारित फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 'बाहुबली: द बिगिनिंग', 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' और ऑस्कर विजेता 'आरआरआर' जैसी ऐतिहासिक फिल्मों के लिए फेमस है। अब, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने राजामौली के ट्वीट पर रिएक्ट है। ट्विटर पर हड़प्पा, मोहनजोदड़ो, धोलावीरा, लोथल, कालीबंगा, बनावली, राखीगढ़ी, सुरकोटदा, चन्हु दारो और रूपार सहित सिंधु घाटी सभ्यता के प्राचीन शहर की फोटो देसी ठग नाम के हैंडल ने शेयर किया। जैसा ही आनंद महिंद्रा ने राजामौली से IVC युग पर एक फिल्म बनाने का अनुरोध किया तो RRR के डायरेक्टर ने उद्योगपति को जवाब में एक किस्सा शेयर किया। उन्हें बताया की सिंधु घाटी सभ्यता पर आधारित एक फिल्म पर काम कर रहे थे पर पाकिस्तान की वजह से फिल्म नहीं बन पाई। राजामौली ने बताया कि ये आईडिया तब आया जब वह फिल्म 'मेगाधीरा' की शूटिंग कर रहे थे।
डायरेक्टर राजामौली का ट्वीट -
रविवार को डायरेक्टर एसएस राजामौली ने ट्विटर पर अपने एक आईडिया के बारे में बताते हुए कहा की ''मैं सिंधु घाटी सभ्यता (indus valley civilisation) पर फिल्म बनाना चाहता हूं मगर ये आईडिया कभी सफल नहीं हो पाया और इसकी वजह पड़ोसी देश पाकिस्तान है। राजामौली ने बताया कि वो सिंधु घाटी की सभ्यता पर एक फिल्म बनाना चाह रहे थे, लेकिन पाकिस्तान में मोहनजोदड़ो नाम की जगह पर जाने की इजाजत नहीं मिलने के कारण फिल्म नहीं बन पाई।''
आनंद महिंद्रा ने किया अनुरोध -
रविवार को उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर, सिंधु घाटी सभ्यता (indus valley civilisation) युग के लिए अपने विचार शेयर किए। उन्होंने सिंधु घाटी सभ्यता के प्राचीन शहरों की खूबसूरत तस्वीरों के साथ एक ट्वीट किया है। राजामौली के ट्वीट को रीट्वीट किया है। उन्होंने एसएस राजामौली को भी टैग किया और कहा की सिंधु घाटी सभ्यता पर एक फिल्म बनाने का अनुरोध किया है।' पोस्ट में आगे लिखा, 'आपको उस युग पर आधारित एक फिल्म बनानी चाहिए जो उस प्राचीन सभ्यता को लेकर दुनिया भर में एक अवेयरनेस क्रिएट करे।'
ये भी पढ़ें-
KBC 15: करोड़पति बनने का मिलेगा मौका, अमिताभ बच्चन ने रजिस्ट्रेशन को लेकर किया ये खास अनाउंसमेंट
'मन की बात' के 100वें एपिसोड को सुनते नजर आए ये सितारे, देखें तस्वीरें
Upcoming Twist: anupamaa और GHKKPM में मेकर्स ने रिश्तों का बनाया मजाक, जानें YRKKH का हाल