Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'बड़े मियां छोटे मियां' से लेकर 'गुल्लक 4' तक, इस वीकेंड OTT पर होगा मनोरंजन ही मनोरंजन

'बड़े मियां छोटे मियां' से लेकर 'गुल्लक 4' तक, इस वीकेंड OTT पर होगा मनोरंजन ही मनोरंजन

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस वीकेंड दिलचस्प और रोमांचक कंटेंट देखने को मिलने वाला है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से लेकर 'गुल्लक 4' स्ट्रीम होने वाली हैं। ऐसे में इस हफ्ते लोगों को पूरा मनोरंजन मिलेगा।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jun 06, 2024 20:12 IST, Updated : Jun 07, 2024 6:24 IST
OTT release
Image Source : X इस वीकेंड की ओटीटी रिलीज।

हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं। फैंस को इनका बेसब्री से इंतजार रहता है। कई फिल्में और सीरीज छा जाती हैं तो वहीं कुछ का पता ही नहीं चलता कि कब आईं और गईं। इस हफ्ते के अंत में भी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज के लिए तैयार हैं। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के अलावा इस वीकेंड आपका मनोरंजन करने के लिए 'गुल्लक 4' वेब सीरीज भी रिलीज हो रही है। इसके साथ ही कई और बड़ी रिलीज भी तैयार हैं। 

बड़े मियां छोटे मियां 

एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय और टाइगर के अलावा, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं। इसे वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट ने एएजेड फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। फिल्म को अली अब्बास जफर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। वहीं यह वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

स्वीट टूथ सीजन 3 

जेफ लेमायर की डीसी कॉमिक बुक सीरीज पर आधारित अमेरिकी फैंटेसी ड्रामा ‘स्वीट टूथ’ सीजन 3 में क्रिश्चियन कॉनवेरी, नॉनसो एनोजी, स्टेफनिया लावी ओवेन, नालेदी मरे, एमी सेमेट्ज, अदील अख्तर, रोजालिंड चाओ, केली मैरी ट्रान, कारा जी और अयाजान दलबायेवा लीड रोल में हैं। इसे जिम मिकेल, सुसान डाउनी, रॉबर्ट डाउनी, जूनियर, अमांडा बुरेल और लिंडा मोरन ने प्रोड्यूस किया है। इस सीरीज का निर्माण वार्नर ब्रदर्स टेलीविजन द्वारा किया गया है। यह 6 जून से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

ब्लैकआउट 

एक्टर विक्रांत मैसी की कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म ‘ब्लैकआउट’ का डायरेक्शन देवांग शशिन भावसार ने किया है। फिल्म में विक्रांत ने एक क्राइम रिपोर्टर की भूमिका निभाई है। उसकी कार का हाईवे पर एक्सीडेंट हो जाता है। जब वह सामने वाले का हाल-चाल लेने जाता है तो पता चलता है कि जिस कार से उनकी टक्कर हुई थी उसमें काफी कैश और सोना पड़ा हुआ है। जियो स्टूडियो के तहत ज्योति देशपांडे और 11:11 प्रोडक्शंस के तहत नीरज कोठारी द्वारा निर्मित ‘ब्लैकआउट’ 7 जून को जिओसिनेमा पर स्ट्रीम होगी।

हायरार्की

साउथ कोरियन सीरीज ‘हायरार्की’ की कहानी जूशिन हाई स्कूल के छात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें नो जियोंग-ई, ली वोन-जंग, किम जे-वोन, ली चाए-मिन जैसे शानदार कलाकार हैं। सीरीज में 7 एपिसोड होंगे। यह 7 जून से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी। इस सीरीज का निर्देशन बे ह्युन जिन ने किया है।

गुल्लक 4

गुल्लक वेब सीरीज एक फैमिली एंटरटेनर है। इसकी कहानी मिडिल क्लास फैमिली पर बेस्ड है। इसके तीन सीजन की सफलता के बाद अब इसका चौथा सीजन 7 जून 2024 को रिलीज हो रहा है। इसे आप सोनी लिव पर आराम से देख सकते हैं। श्रेयांश पांडे द्वारा निर्मित और निर्देशित पारिवारिक शो गुल्लक की कहानी संतोष मिश्रा, शांति मिश्रा और उनके दोनों बेटों अन्नू उर्फ ​​आनंद मिश्रा और अमन मिश्रा की जिंदगी दिखाई गई है। इसमें जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, जैसे स्टार्स हैं।

गांठ चैप्टर 1: जमनापार  

मानव विज, मोनिका पंवार और सलोनी बत्रा स्टारर मर्डर मिस्ट्री सीरीज की कहानी पूर्वी दिल्ली में सामूहिक आत्महत्या के एक अजीबोगरीब मामले के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें मोनिका ने साइकेट्रिस्ट साक्षी मुर्मू की भूमिका निभाई है, जबकि मानव शो में गदर सिंह नामक एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं। इसका प्रीमियर 11 जून को जियोसिनेमा प्रीमियम पर होगा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement