OTT this Weekend: अगर वीकेंड पर आपको बोरियत महसूस होती है और कहीं जाने का प्लान भी न बना हो तो क्यों न कोई बढ़िया सी फिल्म देखकर दिमाग तरोताजा कर लिया जाए। वैसे भी फिल्में समय बिताने का एक अच्छा जरिया बन गया है। पहले तो फिल्म देखने के लिए लोगों को सिनेमा हॉल, टीवी आदि का सहारा लेना पड़ता था। लेकिन अब OTT Platforms ने इन मुश्किलों को इतना आसान कर दिया है कि आप घर बैठे ही अपनी पसंदीदा फिल्में देख सकते हैं, फिर चाहे वो नेटफ्लिक्स हो, अमेजन प्राइम वीडियो हो, हॉटस्टार हो या फिर जी प्राइम, सभी प्लेटफॉर्म पर एक से एक बेहतरीन फिल्में हैं जिन्हें देखकर आप खूब एंजॉय कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए पांच उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें ओटीटी पर देखकर आपका वीकेंड शानदार हो जाएगा। आइए जानते हैं।
द ग्रे मैन (The Gray Man)
रयान गॉसलिंग , क्रिस इवांस , एना डि अरमास , जेसिका हेनविक , धनुष , बिली बॉब थ्रॉटन , अलफ्रे वुडर्ड और रेगे जीन पेज अभिनीत 'द ग्रे मैन' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह फिल्म साउथ सुपरस्टार धनुष की हॉलीवुड की बड़ी शुरुआत है। इसके अलावा, 'द ग्रे मैन' नेटफ्लिक्स की सबसे महंगी एक्शन फिल्म बन गई है। इस फिल्म का निर्देशन एंथनी और जो रूसो ने किया है। 'द ग्रे मैन' ओटीटी प्लेटफॉर्म, नेटफ्लिक्स पर 22 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। इस वीकेंड ये फिल्म आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
परंपरा (सीजन 2) (Parampara Season 2)
साल 2021 में रिलीज हुई वेब सीरीज 'परंपरा' के पहले पार्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस सीरीज के पहले पार्ट में जगपति बाबू, नैना गांगुली, नवीन चंद्र जैसे सितारे नजर आए थे। वहीं अब एक साल बाद सीरीज का दूसरा पार्ट भी हॉट स्टार पर 21 जुलाई को रिलीज हो चुका है।
एनीथिंग पॉसिबल (Anything’s Possible)
ईवा राज (Eva Reign) और अबुबकर अली (Abubakr Ali) अभिनीत 'एनीथिंग पॉसिबल' एक ट्रांस-कमिंग-ऑफ-एज प्रेम कहानी है। यह फिल्म ईवा द्वारा निभाई गई केल्सा के इर्द-गिर्द घूमती है। 'एनीथिंग पॉसिबल' अमेजन प्राइम वीडियो पर 22 जुलाई 2022 को रिलीज हो चुकी है। इसका निर्देशन बिली पोर्टर ने किया है।
इन द सोप - फ्रेंडकेशन (In The Soop - Friendcation)
इन द सोप: फ्रेंडकेशन का डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गया है। शो में वूगा स्क्वाड दिखाई देता है, जिसमें पार्क सियो-जून, किम तेह्युंग (बीटीएस ‘वी), पीकबॉय, पार्क ह्युंग-सिक और चो वू-शिक शामिल हैं। चार एपिसोड का यह शो इन सितारों की दोस्ती की एक झलक देगा।
ये भी पढ़ें -
Shamshera Box Office Collection Day 1: रणबीर कपूर की फिल्म ने की ठंडी ओपनिंग, पहले दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़!
Sahid Mira Photo: शाहिद और मीरा बने शाहरुख-काजोल, 'DDLJ' के ट्रेन वाले सीन को किया रीक्रिएट
सलमान खान को मिली थी जान से मारने की धमकी, हथियार लाइसेंस के लिए की मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात