भारतीय फिल्म 'आरआरआर' के गाने में सॉन्ग के साथ-साथ डांस भी काफी कुछ कहाती है, 'आरआरआर' के सॉन्ग नाटू नाटू के शूट की कहानी में बहुत मेहनत लगी है और कहते है न मेहनत रंग लाती है। इस गाने में दिखाई गई कहानी लोगों को इंस्पायर करती है। निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के गाने नाटू नाटू ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है। RRR फिल्म के Naatu Naatu गाने को बेस्ट ओरीजनल सांग कटैगरी में आस्कर Award मिलना समूचे देश के लिए सम्मान की बात है, फिल्म से जुड़े कलाकारों, निर्माता निर्देशकों के लिए यह खुशी की बात है।
जी तोड़ मेहनत -
कुछ समय पहले एक सोशल मीडिया पर फिल्म 'आरआरआर' के गाने नाटू नाटू का Behind The Scenes काफी वायरल हुआ था। वीडियो में दिखाया गया है कि अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर एनर्जेटिक मोड में डांस करते नजर आ रहे हैं। गाने को बेहतर बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत और प्रयास किए हैं।
बिहाइंड द सीन -
हर स्टेप को कई बार शूट किया गया है, जिसे परफेक्ट डांस वीडियो बन सके। इस गाने में फिल्म भारतीय संस्कृति को दिखाने के लिए काफी मेहनत की है, एक्टर जूनियर एनटीआर और राम चरण ने गाने पर अपने डांस को परफेक्ट बने के लिए हर स्टेप की जोरदार प्रैक्टिस की है। इस गाने के Behind The Scenes में देखा जा सकता है की एक्टर जूनियर एनटीआर और राम चरण के अलावा टीम ने भी बहुत मेहनत की है। हर स्टेप को गाने की बीट्स पर बार-बार करके देखा गया है, ताकि कहीं भी कोई गलती न हो।
नाटू नाटू वर्जन -
आपको बता दें कि 'नाटू नाटू' गाने को राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने मिलकर गाया है। इस गाने का लिरिकल वर्जन 10 नवंबर 2021 को रिलीज किया गया था। हालांकि, कम्प्लीट वीडियो सॉन्ग 11 अप्रैल 2022 को रिलीज हुआ था। इसी गाने के तमिल वर्जन को 'नाटू कोथू', कन्नड़ में 'हल्ली नाटू', मलयालम में 'करिनथोल' और हिंदी वर्जन में 'नाचो नाचो' के नाम से रिलीज किया गया।
ये भी पढ़ें-