Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऑस्कर 2022 की रेस से बाहर हुई भारत की आधिकारिक एंट्री 'पेबल्स', रिंटू थॉमस की 'राइटिंग विद फायर' से उम्मीदें बरकरार

ऑस्कर 2022 की रेस से बाहर हुई भारत की आधिकारिक एंट्री 'पेबल्स', रिंटू थॉमस की 'राइटिंग विद फायर' से उम्मीदें बरकरार

निदेशक पी.एस. विनोथराज की 'पेबल्स' ऑस्कर में के अगले दौर में जगह बनाने में विफल रही है। फिल्म इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी में 15 फाइनलिस्ट की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में विफल रही है

Written by: IANS
Updated on: December 22, 2021 13:41 IST
Oscars 2022 Indias official entry Koozhangal pebbles out of race Rintu Thomas Writing with Fire in s- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/PSVINOTHRAJ Oscars 2022 Indias official entry Koozhangal pebbles out of race Rintu Thomas Writing with Fire in spot

Highlights

  • अकादमी ने अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी सहित 10 श्रेणियों में शॉर्टलिस्ट की घोषणा की।
  • 'पेबल्स' के निर्माता निर्देशक विग्नेश शिवन ने 'पेबल्स' को शॉर्टलिस्ट नहीं करने पर निराशा व्यक्त की।

निदेशक पी.एस. विनोथराज की 'पेबल्स' ऑस्कर में के अगले दौर में जगह बनाने में विफल रही है। फिल्म इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी में 15 फाइनलिस्ट की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में विफल रही है, जिसकी घोषणा बुधवार तड़के एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स ने की।

'पेबल्स' के निर्माता निर्देशक विग्नेश शिवन ने 'पेबल्स' को शॉर्टलिस्ट नहीं करने पर निराशा व्यक्त की।

उन्होंने ट्वीट किया, "यह जांचना कि हमारी फिल्म सूची में आ गई है या नहीं, यह एक बड़ी उपलब्धि है, हां! लेकिन फिर भी! हमारे जैसे स्वतंत्र सिनेमा निर्माताओं के लिए जो खुशी और गर्व हम ला सकते थे वह उल्लेखनीय होता, यदि हम अगली सूची में जगह बना लेते।"

अकादमी ने अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी सहित 10 श्रेणियों में शॉर्टलिस्ट की घोषणा की।

इस श्रेणी में शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने वाली फिल्में हैं 'ग्रेट फ्रीडम' (ऑस्ट्रिया), 'प्लेग्राउंड' (बेल्जियम), 'लुनाना: ए याक इन द क्लासरूम' (भूटान), 'फ्ली' (डेनमार्क), ' कम्पार्टमेंट नंबर 6' (फिनलैंड), 'आई एम योर मैन' (जर्मनी), 'लैम्ब' (आइसलैंड), 'ए हीरो' (ईरान), 'द हैंड ऑफ गॉड' (इटली), 'ड्राइव माई कार' ( जापान), 'हाइव' (कोसोवो), 'प्रेयर्स फॉर द स्टोलन' (मेक्सिको), 'द वस्र्ट पर्सन इन द वल्र्ड' (नॉर्वे), 'प्लाजा कैट्रेडल' (पनामा) और 'द गुड बॉस' (स्पेन) है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement