फिल्म RRR का भारत के साथ-साथ दुनियाभर में डंका बज रहा है। बता दें एसएस राजामौली की फिल्म RRR का गाना 'नाटू नाटू' बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर्स अवॉर्ड 2023 में नॉमिनेट हुआ है। आरआरआर ने एक बार फिर ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत का नाम ऊंचा किया है।
बता दें ऑस्कर नामांकन से पहले आरआरआर टीम ने ट्विटर हैंडल में फिंगर क्रॉस की इमोजी शेयर की थी। आरआरआर टीम ने हाल ही में ट्वीट कर कहा है कि गर्व और सौभाग्य की बात है कि #NaatuNaatu को 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए नामांकित किया गया है। #Oscars #RRRMovie
बेस्ट विजुअल इफैक्ट्स का नॉमिनेशन
बेस्ट विजुअल इफैक्ट्स में दो फिल्म में के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। अवतार 2 और बैटमैन इस लिस्ट में शामिल है। इसके अलावा शॉनक सेन की डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म All That Breathes भी इस बार ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में नॉमिनेट हुई है। 'ऑल दैट ब्रीथ्स' ने पहले विश्व सिनेमा ग्रैंड ज्यूरी पुरस्कार जीता। इस साल के सनडांस फिल्म फेस्टिवल में स्वतंत्र सिनेमा और फिल्म निर्माताओं को बढ़ावा देता है। 2022 के कान फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म ने बेस्ट डॉक्युमेंट्री के लिए गोल्डन आई पुरस्कार हासिल किया है।
#AskSRK: ShahRukh Khan के फैन ने पूछा पठान देखूं या हनीमून पर जाऊं? किंग खान ने दिया ये जवाब
ऑस्कर समारोह 12 मार्च को होगा आयोजित
आरआरआर और छेल्लो शो दोनों ही सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म श्रेणी में ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गए हैं। पान नलिन द्वारा निर्देशित, 'छेलो शो' (अंग्रेजी में 'लास्ट फिल्म शो') सौराष्ट्र के एक गांव में एक लड़के के सिनेमा के साथ प्रेम की कहानी है। ऑस्कर समारोह 12 मार्च को लॉस एंजिल्स में ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा।