Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Oscar 2023: ऑस्कर की रेस में शामिल हुए Ram Charan? राजामौली की फिल्म 'RRR' ने रचा इतिहास

Oscar 2023: ऑस्कर की रेस में शामिल हुए Ram Charan? राजामौली की फिल्म 'RRR' ने रचा इतिहास

RRR For Oscars: सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में नामांकन के लिए साउथ सुपरस्टार रामचरण का नाम ट्रेंड कर रहा है। तारक के बाद अब #RamCharanForOscars का हैशटैग ट्रेंड में है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हें बेस्ट एक्टर की केटेगरी में अवॉर्ड मिल सकता है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Sep 18, 2022 12:27 IST, Updated : Sep 18, 2022 12:27 IST
Ram Charan joins the Oscar race
Image Source : INSTAGRAM Ram Charan joins the Oscar race

Highlights

  • राम चरण का नाम आया ऑस्कर की रेस में
  • #RamCharanForOscars का हैशटैग ट्रेंड में
  • अमेरिकी मीडिया ने जताई नामांकन की संभावना

Ram Charan For Oscar: इस साल देश में बॉलीवुड की फिल्मों की स्थिति भले ही खराब रही लेकिन साउथ सिनेमा का खूब बोलबाला रहा है। एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की। फिल्म की स्टार कास्ट लोगों को इतनी पसंद आई कि महीनों बाद भी फिल्म के पोस्टर, वीडियो और गाने वायरल होते रहते हैं। वहीं अब एक और खबर सामने आ रही है कि फिल्म के लीड स्टार राम चरण (Ram Charan joins the Oscar race) को इस साल का बेस्ट एक्टर का ऑस्कर मिल सकता है। इस खबर के साथ ही सोशल मीडिया पर #RamCharanForOscars का हैशटैग ट्रेंड में है। जानिए क्या है ये पूरा मामला...

अमेरिकी मीडिया ने जताई नामांकन की संभावना

आपको बता दें कि 'आरआरआर' (RRR) में राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं। दोनों ने दमदार एक्टिंग की है। इसी बीच मनोरंजन जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड शो को लेकर प्रिडिक्शन लिस्ट सामने आने लगी हैं। यानी लोग ऑस्कर 2023 नामांकन भविष्यवाणियों की सूची (Oscars Nominations Predictions List) जारी कर रहे हैं। ऐसी ही एक लिस्ट में राम चरण (Ram Charan) का नाम बेस्ट एक्टर की लिस्ट में है।  

इन केटेगरी में ऑस्कर जीत सकती है RRR 

ये खबर के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जश्न का माहौल है। फैंस ही नहीं बल्कि पूरे टॉलीवुड स्टार्स और  RRR की टीम खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। मशहूर हॉलीवुड variety magazine में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्कर के लिए प्रीडिक्शन लिस्ट में RRR को जगह दी गई है। मैगजीन ने अपनी ऑस्कर 2023 की एक प्रीडिक्शन सूची 2022 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म के तौर पर RRR का नाम भी शामिल किया है। इसकी प्रीडिक्शन लिस्ट में बेस्ट इंटरनेशन फीचर फिल्म श्रेणी में राम चरण और जूनियर एनटीआर की RRR को टॉप 5 में रखा गया है। इसके अलावा बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में भी RRR के फ्रेंडशिप सॉन्ग (Dosti Song) को शीर्ष 5 सॉन्ग के साथ स्थान दिया गया है।

Bigg Boss 2 के विनर ढाबा चलाकर कर रहे हैं गुजारा, इन बड़े सितारों के संग कर चुके हैं काम

Kabzaa Teaser: फिर आई एक धांसू कन्नड़ फिल्म, टीजर देख 'KGF 2' को भूल जाएंगे आप

The Ghost: उम्र में 30 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांटिक हुए नागार्जुन, VIDEO देख फैंस हुए क्रेजी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail