26 जनवरी 1950 को भारत को अपना संविधान मिला था। तब से हर साल इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए रिपब्लिक डे यानी की गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस साल देशभर में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। ऐसे में इस खास मौके पर हम आपको बाॅलीवुड फिल्मों के कुछ ऐसे डायलॉग के बारे में बताने जा रहे जिसे सुनकर आपकी रगों में भी देशभक्ति दौड़ेगी।
'गदर एक प्रेम कथा'
हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।
'बेबी'
रिलीजन वाला जो काॅलम होता है, उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में 'INDIAN' लिखते हैं।
'रंग दे बसंती'
'कोई भी देश परफेक्ट नहीं होता, उसे परफेक्ट बनाना पड़ता है।'
'मां तुझे सलाम'
'तुम दूध मांगोगे हम खीर देंगे, तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देंगे'
'चक दे इंडिया'
मुझे स्टेट्स के नाम न सुनाई देते हैं, न दिखाई देते हैं। सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है- 'INDIA'
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'
'ये हिंदुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा। ये नया हिंदुस्तान है। ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी'
'लक्ष्य'
'हम में और उनमें कुछ फर्क है और ये फर्क रहना चाहिए। ये इंडियन आर्मी है। हम दुश्मनी में भी शराफत रखते हैं'
'सोल्जर'
जो देश के लिए जान दे देते हैं वो शहीद कहलाते हैं और जो देश के लिए जान ले लेते है वो कातिल नहीं सोल्जर कहलाते हैं।
'कांटें'
हिंदुस्तानी जैसा भी हो, उसे दो चीजें बिल्कुल पंसद नहीं। पहला क्रिकेट में हार और दूसरे अपने देश पर वार।
'बार्डर'
आज से तुम्हारी हर गोली पर देश के दुश्मन का नाम लिखा होगा।
'हॉलीडे'
तुम लोग यहां परिवार के साथ चैन से जियो, इसलिए हम लोग रोज बॉर्डर पर मरते हैं
'बॉर्डर'
देश से वफादारी किसी एक शख्स से गद्दारी से कहीं ज्यादा बढ़कर होती है
'शौर्य'
बॉर्डर पर मरने से ज्यादा बड़ा नशा कोई नहीं है